UP में फिर शुरू हुआ एनकाउंटर, एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एनकाउंटर का दौर शुरू हो गया है. मुजफ्फरनगर के मीरापुर में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया. बदमाश का नाम आदेश बताया जा रहा है और उसके पास से एक बाइक और एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है.

पुलिस के मुताबिक मरने वाला बदमाश आदेश मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत जिले में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था. उसका भाई हरीश भी कुख्यात बदमाश है और उस पर भी दो लाख रुपये का इनाम है. पुलिस ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. आदेश की काफी समय से मुजफ्फरनगर और बागपत पुलिस को तलाश थी.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और एसटीएफ को उसके मीरापुर क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी. सोमवार देर रात थाना मीरापुर क्षेत्र के संभलहेड़ा गंगनहर पर कुतुबपुर झाल के पास पुलिस की आदेश और उसके साथी से मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से आदेश घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया. घायल आदेश को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यूपी में एनकाउंटर का दौर फिर से शुरू हो गया. राज्य सरकार की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक मार्च 2017 से जुलाई 2018 के दौरान योगी की पुलिस ने तीन हजार से ज्यादा एनकाउंटर किए थे. जिनमें लगभग 6 दर्जन अपराधियों को मारने का दावा किया गया था. दरअसल, यूपी की योगी सरकार गणतंत्र दिवस पर कानून व्यवस्था के सुधार को बड़े मुद्दे के तौर पर जनता के सामने रखेगी. जहां सरकार की एनकाउंटर पॉलिसी पर भी चर्चा होगी. इससे पहले एनकाउंटर की डिटेल भी सरकार ने सार्वजनिक कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *