सिम्स में कार्यरत महिला जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, 44 नए पॉजिटिव केस

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित सिम्स में कार्यरत एक महिला जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिली है. वह सिम्स के कोरोना वार्ड में सेवाएं दे रही थी. रैपिड टेस्ट में 3 दिन पहले पॉजिटिव मिली थी लेकिन शनिवार को लैब टेस्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. सिम्स के पीआरओ आरती पांडेय ने बताया कि रैपिड टेस्ट के बाद महिला जूनियर डॉक्टर को क्‍वारंटाइन कर दिया गया था. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले रायपुर एम्स के नर्स स्टाफ में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 44 नए पॉजिटिव केस सामने आए. बिलासपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1-1 मरीज में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 216 हो गई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 152 है.

उल्लेखनीय है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 6,654 नए मामले सामने आए जिसके साथ शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,25,101 पर पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देशभर में कुल 69,597 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, 51,783 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया. अब तक संक्रमण से देश में कुल 3,720 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,517 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 802 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है। मध्य प्रदेश में यह संख्या 272 है, पश्चिम बंगाल में 265 और दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 208 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *