UP में अब तक 24.11 करोड़ रूपये की नगदी जब्त, हटाए गए 33,84,983 पोस्टर्स

लखनऊ
लोकसभा चुनाव में मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 33,84,983 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं और 24 करोड़ 11 लाख की नगदी जब्त की गई।
 
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बुधवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वॉल राइटिंग के 1,71,155 पोस्टर्स 13,30,486 बैनर्स 5,44,073 तथा अन्य मामलों में 6,53,422 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वॉल राइटिंग के 85,527 पोस्टर्स 2,97,495 बैनर्स 1,81,599 अन्य मामलों में 1,21,226 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 2,304 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 429 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

उन्होंने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्रवाई में अब तक कुल 142.31 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 24.11 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 22.7 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 60.29 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 35.21 करोड़ रूपये मूल्य की 1234604.3 लीटर मदिरा जब्त की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 7,75,583 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 686 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 17,71,205 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 18,868 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 4,449.82 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 8,170 कारतूस, 3,124 बम बरामद किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *