UP: हरदोई में मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतरे, चालक और गार्ड सुरक्षित
हरदोई
उत्तर प्रदेश में लखनऊ और शाहजहांपुर जिले के रोजा शहर के बीच एक मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतर गए। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मालगाड़ी के चालक और गार्ड सुरक्षित हैं।
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 4 से साढे 4 बजे के बीच बघौली रेलवे स्टेशन के निकट हुआ जब यह मालगाड़ी लखनऊ से शाहजहांपुर जा रही थी। बघौली के स्टेशन प्रबंधक विजय पाल ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मालगाड़ी में 58 वैगन जुड़े थे।
उल्लेखनीय है कि हरदोई जिला मुख्यालय से यह रेलवे स्टेशन 35 किलोमीटर दूर है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लखनऊ मंडल से एक क्रेन मौके पर भेजी गई है। पाल ने बताया कि क्षतिग्रस्त पटरी दुरुस्त करने में समय लगेगा।