TVS की पॉप्युलर बाइक Apache RTR हुईं महंगी

नई दिल्ली
TVS की दो पॉप्युलर बाइक Apache RTR 160 और Apache RTR 180 महंगी हो गई हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक की कीमत बढ़ा दी है। अपाचे RTR 160 के दाम में 2 हजार और अपाचे RTR 180 के दाम में 2,500 रुपये का इजाफा हुआ है। अपाचे सीरीज की ये दोनों बाइक कंपनी की सबसे पुरानी प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकल हैं।

अपाचे RTR 160 दो वेरियंट (ड्रम और डिस्क) में आती है। कीमत में इजाफे के बाद अब इसके ड्रम ब्रेक वेरियंट का दाम 97 हजार और डिस्क वेरियंट का दाम 1 लाख रुपये हो गया है। दूसरी ओर, अपाचे RTR 180 की कीमत अब 1,03,950 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसका दाम 1,01,450 रुपये था।

अपाचे RTR 160 की पावर
टीवीएस अपाचे RTR 160 में बीएस6 कम्प्लायंट 159cc, एयर-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 8400 rpm पर 15.3 hp की पावर और 7000 rpm पर 13.9 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

अपाचे RTR 180 की पावर
Apache RTR 180 में बीएस6 कम्प्लायंट 177.4cc, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 8500 rpm पर 16.5 hp की पावर और 7000 rpm पर 15.5 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

मकैनिकली कोई बदलाव नहीं
कीमत में इजाफे के अलावा टीवीएस की इन दोनों बाइक्स में मकैनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। अपाचे सीरीज की इन दोनों मोटरसाइकल की स्टाइलिंग में पिछले कुछ सालों से कोई चेंज नहीं हुआ है। टीवीएस की इन दोनों बाइक की बिक्री अच्छी संख्या में होती है। माना जाता है कि इसी वजह से कंपनी इनकी स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *