नई Hyundai Creta की बुकिंग 30 हजार पार, डीजल मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड

 
नई दिल्ली।

Hyundai Creta इंडियन मार्केट में काफी पॉप्युलर एसयूवी है। मार्च में लॉन्च हुई नई Creta को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ह्यूंदै को अब तक इसकी 30 हजार यूनिट से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। खास बात यह है कि नई क्रेटा के डीजल मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड है। कुल बुकिंग में 55 पर्सेंट बुकिंग सिर्फ डीजल मॉडल की हुई है। ह्यूंदै की इस पॉप्युलर एसयूवी की कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है।

नई ह्यूंदै क्रेटा में इंजन के तीन ऑप्शन हैं। ये तीनों इंजन किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.5-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp की पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp की पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं।
 
कितना मिलेगा माइलेज?
ह्यूंदै का दावा है कि 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 16.8 किलोमीटर और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।

बोल्ड और स्पोर्टी लुक
पुराने मॉडल के मुकाबले नई क्रेटा का लुक अलग है। यह काफी मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी दिखती है। फ्रंट में 3डी कैस्केड ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए स्प्लिट डे टाइम रनिंग लाइट्स, बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। नई क्रेटा फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *