Tiktok पर आ रहा वाट्सऐप के लिए खास फीचर, मजेदार होगा ऐप एक्सपीरियंस

Tiktok पर बहुत जल्द वॉट्सऐप का एक खास फीचर आने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स टिकटॉक विडियोज को ऐप से सीधे अपने बेस्ट फ्रेंड के वॉट्सऐप पर शेयर कर सकेंगे। हालांकि, यह फीचर भी टिकटॉक पर मौजूद है, लेकिन अपडेट में इसे पहले से और इंप्रूव किया गया है।इसके अलावा टिकटॉक पर डिस्कवर टैब, लिंक अकाउंट जैसे कई दूसरे फीचर भी आ रहे हैं जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस पहले से और मजेदार होने वाला है।

टिकटॉक अपने ऐप में यूजर्स के लिए एक डेडिकेटेड बटन देने वाला है जो यूजर्स को इस ऐप पर एंटरटेनिंग कॉन्टेंट को एक्सप्लोर करने में मदद करेगा। टिकटॉक के इस नए फीचर को लीकर जेन मॉन्चुन वॉन्ग ने सबसे पहले स्पॉट किया था। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि टिकटॉक का यह फीचर पुराने सर्च बार से किन मायनो में अलग होगा।

डिस्कवर टैब के अलावा भी आने वाले दिनों में यूजर्स को टिकटॉक पर नए फीचर देखने को मिलेंगे। इसमें सबसे खास है वॉट्सऐप शेयर फीचर। खबर है कि इस नए फीचर से यूजर्स टिकटॉक विडियोज को अपने वॉट्सऐप फ्रेंड के साथ तुरंत शेयर कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को उन वॉट्सऐप फ्रेंड्स की लिस्ट बनाने की सहूलियत देगा जिनके साथ वे आसानी से और फटाफट टिकटॉक विडियो शेयर कर सकेंगे।

नए फीचर्स के रोलआउट होने के बाद यूजर अब यह जान सकेंगे कि किसी विडियो को कितनी बार डाउनलोड और लाइक किया गया है। इसके साथ ही अपडेट में टिकटॉक यूजर अपने प्रोफाइल को गूगल और फेसबुक अकाउंट से भी लिंक कर सकेंगे।

इन ट्वीट्स के आधार पर कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ दिनों में टिकटॉक पर नए फीचर की भरमार होने वाली है। हालांकि कंपनी इन फीचर्स को एक साथ रोलआउट करेगी या एक-एक कर, इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये सभी फीचर चीन और भारत में एक साथ लॉन्च किए जाएंगे क्योंकि इस ऐप का सबसे बड़ा यूजर बेस इन्हीं देशों में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *