The Accidental Prime Minister: BJP की अलीगढ़ यूनिट ने अनुपम सहित टीम के लिए मांगी सुरक्षा

 
नई दिल्ली   
     
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए सरकार पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम म‍िन‍िस्टर ट्रेलर लॉन्च के साथ ही विवादों में आ गई. फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी सवालों के जवाब द‍िए. बता दें कि फिल्म के कंटेंट पर महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. अब भारतीय जनता पार्टी की अलीगढ़ यूनिट ने मांग की है कि बढ़ते विवाद को देखते हुए अनुपम खेर और द एक्सीडेंटल प्राइम म‍िन‍िस्टर की टीम को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

अलीगढ़ भाजपा यूनिट के प्रवक्ता निशित शर्मा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज होने तक अनुपम खेर और टीम को सुरक्षा देने की मांग की है. इस पत्र में लिखा गया है- बॉलीवुड फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को रिलीज होनी है. राजनीतिक दल कांग्रेस और इसके विभिन्न छात्र संगठन फिल्म के विरोध में उतर आए हैं. विचलित करने वाले बयान भी सार्वजनिक रूप से दे रहे हैं. इसे देखते हुए अनुपम खेर, फिल्म की टीम और सि‍नेमाघरों में सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
 
बता दें कि इंडियन नेशनल कांग्रेस महाराष्ट्र की स्टेट यूथ विंग ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की डिमांड की थी. हालिया मीडिया इंटरेक्शन में जब फिल्म की टीम से इस बारे में पूछा गया तो टीम ने साफ इंकार करते हुए कहा नहीं, फिर सेंसर बोर्ड का क्या प्वाइंट रह जाएगा.
 
कांग्रेस इस बात से खफा है कि फिल्म में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है. वहीं अनुपम खेर ने फिल्म का बचाव करते हुए कहा है कि फिल्म को संजय बारू की किताब में लिखे गए तथ्यों के आधार पर बनाया गया है. अगर हम जलियांवाला बाग या फिर इतिहास में होलोकॉस्ट पर बनी कहानी को फिल्माएंगे तो उसमें हमें तथ्य दिखाना पड़ेगा. इस फिल्म में भी हमने वैसा ही किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *