TCL एक ऐसा स्मार्टफोन लाने वाली है, जो दो बार होगा फोल्ड

फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का क्रेज तेजी से जोड़ पकड़ रहा है। दुनियाभर की कंपनियां हाई-टेक और नए डिजाइन के फोल्डेबल फोन्स लाने की तैयारी कर रही हैं। इसी कड़ी में जानी-मानी टेक कंपनी TCL एक ऐसा स्मार्टफोन लाने वाली है, जो दो बार फोल्ड होगा। इतना ही नहीं, फोन में 6.65 इंच का डिस्प्ले है जो अनफोल्ड होने पर 10 इंच का टैबलेट बन जाता है। लीक्ड इमेज को देखकर कहा जा सकता है कि यह फोन ग्लॉसी फिनिश और क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस है।

फोल्ड होने पर बढ़ जाती है फोन की मोटाई
फोन खास हिंज के जरिए फोल्ड होता है। हालांकि, फूरी तरह फोल्ड होने के बाद इस फोन की मोटाई काफी बढ़ जाती है, लेकिन हिंज के कारण ही इस फोन को टैबलेट के जैसे भी यूज किया जा सकता है। कंपनियां जिस तेजी से फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लेकर एक्साइटेज हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि आने भविष्य के फोल्डेबल फोन आज की तुलना में काफी पतले और हल्के हो सकते हैं।

स्मार्टफोन में टैबलेट का मजा
इस फोन को शुरुआत में एक कॉन्सेप्ट माना जा रहा था, लेकिन ताजा खबरों की मानें तो कंपनी इसे लॉन्च करने के बारे भी सोच रही है। पिछले एक-दो सालों में ऑनलाइन कॉन्टेंट और विडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स के आने से बड़ी स्क्रीन वाले फोन्स की मांग बढ़ी है। ऐसे में फोल्डेबल फोन्स यूजर के स्मार्टफोन और टैबलेट की जरूरत को एक साथ पूरा कर रहे हैं। यही कारण है कि अब ज्यादा से ज्यादा कंपनियां अपने प्रॉडक्ट रेंज में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को शामिल करना चाह रही हैं।

तीन बैटरी से हो सकता है लैस
TCL का यह कॉन्सेप्ट फोल्डेबल फोन किन फीचर्स के साथ आएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी इस फोन में तीन बैटरी दे सकती है। कंपनी इस फोन के प्रोटोटाइप को पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस करने वाली थी। हालांकि, कोरोना वायरस के चलते यह टेक इवेंट कैंसल हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *