बिना ATM कार्ड के निकालें पैसे, जानें तरीका

ATM कार्ड की क्लोनिंग करके बैंक खातों से पैसे निकालने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में एक तरीका है, जिसमें आप बिना कार्ड का इस्तेमाल किए हुए भी एटीएम से सुरक्षित तरीके से पैसे निकाल सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बिना डेबिट कार्ड या ATM कार्ड के SBI YONO ऐप के जरिए खाते से पैसे निकालने की सुविधा शुरू की है। इसके अलावा, ICICI बैंक और Axis बैंक के ग्राहक भी अलग-अलग तरीके से बिना कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप बिना ATM कार्ड के खाते से पैसे निकाल सकते हैं।

SBI ATM के जरिए बिना कार्ड ऐसे निकालें पैसे
SBI YONO, स्टेट बैंक का ऐप है। इस ऐप की मदद से आप बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। सबसे पहले SBI YONO ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद अपनी नेटबैंकिंग यूजर ID और पासवर्ड या मोबाइल बैंकिंग पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (MPIN) डालकर लॉगिन करें। अगर आप SBI YONO का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो इसकी वेबसाइट (https://www.sbiyono.sbi/) के जरिए भी कैश निकालने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इस सर्विस में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन होता है।
1. ट्रांजैक्शन के लिए 6 अंक का कैश पिन, जिसे आपको YONO ऐप में डालना होगा।
2. 6 अंक का रेफरेंस नंबर, जो कि आप SMS के रूप में मिलेगा और यह आपको ATM में डालना होगा।

SBI YONO ऐप या वेबसाइट में ट्रांजैक्शन के लिए 6 अंक का YONO कैश पिन डालकर कैश विदड्रा प्रोसेस की शुरुआत करिए। अब आपको 6 अंक का रेफरेंस नंबर SMS के रूप में मिलेगा। 6 अंक का रेफरेंस नंबर आपको करीब के SBI ATM में डालना होगा। आपको बिना कार्ड कैश निकालने की प्रक्रिया 30 मिनट के भीतर पूरी करनी होगी। अगर आप 30 मिनट के भीतर यह प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो रेफरेंस कोड एक्सपायर हो जाएगा।

कितना पैसा निकाल सकते हैं आप
आप बिना डेबिट कार्ड के किसी भी SBI ATM से सिंगल ट्रांजैक्शन में न्यूनतम 500 रुपये से अधिकतम 10,000 रुपये निकाल सकते हैं। आप दिनभर में 20,000 रुपये निकाल सकते हैं। फिलहाल, SBI के 16,500 ATM में कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा उपलब्ध है।

ICICI बैंक ATM के जरिए बिना कार्ड ऐसे निकालें पैसे
आप ICICI बैंक के ATM से सीधे कार्डलेस कैश नहीं निकाल सकते हैं। ICICI बैंक ATM के जरिए बिना कार्ड कैश निकालने का काम केवल वही व्यक्ति कर सकता है, जिसका बैंक के साथ सेविंग अकाउंट न हो। यानी, अगर आप अपने अकाउंट से किसी दूसरे व्यक्ति (जिसका खाता आईसीआईसीआई बैंक में न हो) को पैसे भेजें तो वह बिना कार्ड के भी ICICI बैंक ATM से पैसे निकाल सकता है। इसमें आपके पास उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर होना जरूरी है। पैसे भेजने के लिए सिंपल ट्रांजैक्शन प्रोसेस अपनानी होगी। इसके बाद, ICICI बैंक ATM से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं।

ये है पैसे निकालने का पूरा प्रोसेस
ICICI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, पैसे भेजने वाले व्यक्ति को सबसे पहले अपनी यूजर ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए ICICI बैंक नेटबैंकिंग में लॉगिन करना होगा। इसके बाद, कार्डलेस कैश विदड्रा ट्रांजैक्शन शुरू करना होगा। यह सर्विस इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने नेटबैंकिंग अकाउंट में सेविंग्स अकाउंट पर जाकर कार्डलेस कैश विदड्रा सर्विस के जरिए उस व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर जोड़ना होगा, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। अब उस व्यक्ति का नाम 'बेनेफिशीएरी' के रूप में आएगा।

अब आपको फंड ट्रांसफर टैब पर क्लिक करना होगा और कार्डलेस कैश विदड्रा ऑप्शन के तहत बेनेफिशीएरी का नाम सेलेक्ट करना होगा। अब आप ट्रांसफर किए जाने वाले पैसे डालिए। ऑथेंटिकेशन होने के बाद आपकी डाली गई रकम बैंक से डेबिट हो जाएगी। अब आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा, जिसमें 4 अंक का कोड होगा। साथ ही, जिस व्यक्ति को अपने पैसे भेजे हैं, उसके मोबाइल में SMS के रूप में 6 अंक का कोड आएगा। यह कोड ICICI बैंक की तरफ से भेजा जाएगा। आपको अपना 4 अंक का कोड बेनेफिशीएरी के साथ साझा करना होगा। यह ट्रांजैक्शन और SMS कोड अगले दिन आधी रात तक के लिए वैध होंगे। यानी, अगर वह व्यक्ति एटीएम में जाकर पैसे नहीं निकालता है तो कोड एक्सायर हो जाएगा।

बेनेफिशीएरी को ICICI बैंक के ATM में अपना मोबाइल नंबर, 4 अंक और 6 अंक का वैरिफिकेशन कोड डालना होगा। साथ ही, उसे भेजा गया टोटल अमाउंट भी डालना होगा। यह प्रोसेस पूरा करते ही कैश निकल आएगा।

 

Axis बैंक ATM के जरिए बिना कार्ड ऐसे निकालें पैसे

एक्सिस बैंक एटीएम से वही व्यक्ति कार्डलेस कैश विदड्रा कर सकता है, जिसका एक्सिस बैंक में खाता न हो। ICICI बैंक के कॉन्सेप्ट पर केवल प्री-स्पेशिफाइड बेनेफिशीएरी ही एक्सिस बैंक के ATM से कार्डलेस कैश निकाल पाएगा। Axis बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक नेटबैंकिंग में लॉगिन करना होगा और फंड ट्रांसफर प्रोसेसर शुरू करना होगा। बेनेफिशीएरी का नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस डालकर उसे रजिस्टर कर लें। इसके बाद ट्रांसफर किए जाने वाले पैसे डालें और सेंडर कोड (आप जिसके पास पैसे भेज रहे हैं, उसे एटीएम से पैसे निकालने के लिए इस कोड की जरूरत होगी) सेट करें और प्रोसेस को आगे बढ़ा दें।

एक्सिस बैंक में इंस्टैंट मनी ट्रांसफर (IMT) करते ही बेनेफिशीएरी को अपने मोबाइल में एक SMS मिलेगा। एसएमएस में भेजी गई रकम, SMS कोड (इसे एक्सिस बैंक ऑटोमैटिक जेनरेट करेगा और बेनेफिशीएरी को भेजेगा), IMT ID और आईएमटी आईडी की एक्सपायरी डेट होगी। अब एक्सिस बैंक के एटीएम में जाकर पैसे पाने वाले व्यक्ति को IMT ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद, बेनेफिशीएरी को Withdraw IMT पर क्लिक करना होगा और अपना मोबाइल नंबर, सेंडर का कोड, SMS कोड और IMT अमाउंट डालना होगा। ये सारे डीटेल्स मैच होने के बाद एटीएम से पैसा निकल आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *