Tata Motors ने भी छोटी डीजल गाड़ियों से की तौबा

नई दिल्ली
Tata Motors ने शुक्रवार को कहा कि ऊंची लागत के चलते छोटी गाड़ियों के लिए नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से डीजल इंजन डिवेलप करना फायदेमंद नहीं होगा, क्योंकि उससे गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे और उनकी डिमांड कम रहेगी। रेवेन्यू के हिसाब से इंडिया की सबसे बड़ी वीइकल कंपनी का यह बयान देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki की तरफ से अप्रैल 2020 से डीजल गाड़ियों की बिक्री बंद करने के ऐलान के एक दिन बाद आया।

मारुति सुजुकी ने कहा था कि वह BS-VI एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद डीजल गाड़ियों की बिक्री बंद करने का कदम उठाएगी, क्योंकि नए रेग्‍युलेशंस के हिसाब से डीजल इंजन को अपग्रेड करने में मोटी रकम खर्च होगी। हालांकि, देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्यूंदै मोटर इंडिया के अलावा टोयोटा मोटर और फोर्ड मोटर की लोकल यूनिट्स का कहना है कि नए एमिशन नॉर्म्स के पालन से खर्च में बढ़ोतरी होने के बावजूद वे इंडिया में डीजल इंजन वाली गाड़ियां बेचती रहेंगी।

टाटा मोटर्स के पैसेंजर वीइकल बिजनस यूनिट के प्रेजिडेंट मयंक पारीक ने ईटी के एक सवाल के जवाब में कहा, 'BS-VI एमिशन नॉर्म्स के लागू होने से खासतौर पर छोटी डीजल गाड़ियों के मामले में कंप्लायंस महंगा हो जाएगा। हमें ऊंची कॉस्ट का बोझ आखिरकार एंड कस्टमर्स पर डालना होगा, इसलिए स्वाभाविक रूप से डीजल गाड़ियों की सेल में गिरावट आएगी। हमें लगता है कि एंट्री और मिड साइज के डीजल मॉडल की मांग कम रहने से कम कपैसिटी के इंजन के डिवेलपमेंट में आने वाली ऊंची लागत वाजिब नहीं होगी।'

'खर्च के अनुपात में नहींं मिलेगा फायदा'
पारीक ने कहा, 'इंडिया में एंट्री और मिड साइज गाड़ियों की 80% डिमांड पेट्रोल गाड़ियों की निकलती है, इसलिए एडिशनल इनवेस्टमेंट की रिक्वायरमेंट वाजिब नहीं लगती है।' उन्होंने इस बाबत और कमेंट करने से मना किया और कहा कि फर्म का अभी साइलेंट पीरियड चल रहा है। इंडिया में बिकने वाली गाड़ियों में डीजल गाड़ियों का शेयर 2012-13 के 58% के पीक से पिछले फाइनैंशल ईयर में 36% पर आ गया था। अगले फाइनैंशल ईयर में सरकार ने डीजल के दाम को प्राइस रेग्‍युलेशन से मुक्त कर दिया था। डीजल अब भी सस्ता है, ज्यादा माइलेज देता है, लेकिन इंडस्ट्री के दिग्गजों का कहना है कि भारत स्टेज VI एमिशन रूल्स पर खरा उतरने वाली गाड़ियां बनाने में जितना खर्च आएगा उस अनुपात में डीजल गाड़ियों से अभी मिल रहे फायदे में बढ़ोतरी नहीं होगी।

ह्यूंदै करती रहेगी निवेश
ह्यूंदै मोटर इंडिया के नेशनल सेल्स हेड विकास जैन कहते हैं कि एनसीआर में 10 साल से पुरानी गाड़ियों पर बैन के अलावा पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के दाम में घटते फर्क के चलते पिछले कुछ सालों में डीजल गाड़ियों की डिमांड में कमी आई है। जैन कहते हैं कि अब भी देश में एक तिहाई से ज्यादा पैसेंजर गाड़ियां डीजल इंजन वाली हैं, ऐसे में उनकी कंपनी इस टेक्‍नॉलजी पर निवेश करती रहेगी। जैन के मुताबिक, 'BS-IV स्टैंडर्ड्स लागू होने के बाद मार्केट की स्थिति क्या रहेगी, इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *