T20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए धोनी को खेलने होंगे और मैच: कपिल

 
नोएडा

भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी को लेकर उत्साहित नहीं हैं। भारत के इस पहले विश्व कप विजेता कप्तान का कहना है कि यह लीग भविष्य के सितारों के लिए है इसलिए भारत की टी20 विश्व कप टीम में चुने जाने के लिए उन्हें कुछ मैच खेलने चाहिए। धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी के लिए दो मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के बाद से उनके करियर को लेकर अटकलों का दौर जारी है।
 चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान धोनी को जनवरी में बीसीसीआई की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया। कपिल ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'आईपीएल में सिर्फ धोनी ही नहीं खेल रहे। मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखता है। मुझे लगता है कि धोनी ने पहले ही देश के लिए इतना कुछ कर दिया है।'
 
बल्ला थामने से पहले 'पिच क्यूरेटर' बने महेंद्र सिंह धोनी
उन्होंने कहा, 'उनके प्रशंसक के तौर पर, हां मैं उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहूंगा। लेकिन बतौर क्रिकेटर मुझे लगता है कि यह सब प्रबंधन पर निर्भर करता है। वह एक साल से नहीं खेले हैं। उन्हें टीम में आने के लिए ज्यादा मैच खेलने चाहिए। अलग खिलाड़ियो के लिए अलग मापदंड नहीं होने चाहिए।'

इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'वह अपने करियर के अंतिम चरण की ओर हैं। मैं उनका प्रशंसक हूं इसलिये मैं उन्हें देखना चाहूंगा लेकिन आईपीएल में मैं अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को ही देखूंगा।' कपिल न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर जसप्रीत बुमराह की फॉर्म के बारे में परेशान नहीं हैं।
 

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'जब आप चोट से वापसी करते हो तो शरीर को लय पकड़ने में थोड़ा समय लगता है। जिस व्यक्ति ने बड़े मंच पर खुद को साबित किया है तो उसे वापसी करने में ज्यादा लंबा समय नहीं लगता।'
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *