SSC, UPSC, ISRO समेत कई विभागों में Govt Jobs की भरमार, जानें डिटेल्स

 
नई दिल्ली 

UPSC Recruitment 2020: जन लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साइंटिस्ट समेत कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 12  मार्च, 2020 है. योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.  योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया का आधार इंटरव्यू होगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

BSF में 317 पदों पर वैकेंसी

BSF Recruitment 2020: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने  317  पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए 20 साल से 28 साल के बीच के उम्र के उम्मीदवार योग्य होंगे. चुने गए उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से  1,12,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी. वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च है. नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

ISRO में वैकेंसी

ISRO Jobs 2020: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कुल 182 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए ISRO ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 6 मार्च, 2020 तक isro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ISRO के नोटिफिकेशन के मुताबिक इसमें टेक्निशियन, ड्राफ्ट्समैन, टेक्निकल असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, हिंदी टाइपिस्ट, कैटरिंग अटेंडेंट, कुक, फायरमैन, लाइट वहिकल ड्राइवर- A और हैवी वहिकल ड्राइवर- A के पद पर वैकेंसी निकाली गई है. आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में वैकेंसी
MP HIGH COURT JOB VACANCY: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जूनियर सिस्टम एनालिस्ट (JUNIOR SYSTEM ANALYST) के पद पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Tech/B.E, M.Sc, M.E/M.Tech और MCA की डिग्री का होना अनिवार्य है. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों को चुना जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 
MP High Court सहायक लाइब्रेरियन की वैकेंसी

MP High Court Jobs 2020: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सहायक लाइब्रेरियन (Assistant Librarian Jobs) के पद पर आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए  न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है. चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 
दिल्ली हाई कोर्ट में 132 पदों पर वैकेंसी

Delhi High Court Jobs 2020: दिल्ली हाई कोर्ट ने जूनियर जूडिशियल असिसटेंट (Jr. Judicial Assistant/Restorer) के पर पद आवेदन मांगे हैं. कोर्ट ने 132 पदों पर आवेदन मांगे हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2020 है. वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी यहां क्लिक करें.
 
7th pay commission के आधार पर मिलेगी सैलरी

India Post Jobs: भारतीय डाक विभाग ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के मुताबिक सैलरी व सुविधाएं दी जाएंगी. इसमें अलग-अलग पदों पर 12वीं पास लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *