Samsung Galaxy View 2 टैबलेट की इमेज लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च

Samsung ने साल 2015 में अपना Galaxy View टैबलेट लॉन्च किया था। कंपनी अब इसी का अपग्रेडेड वेरियंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सैमसंग के इस नए टैबलेट Galaxy View 2 को ब्लूटूथ SIG और WiFi Alliance ने पिछले सितंबर 2018 में सर्टिफाइ कर दिया था। सर्टिफिकेशन के बाद से ही इसके लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। कंपनी की तरफ से अभी इसके लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।

हालांकि गेलेक्सी व्यू 2 के लॉन्च में अभी वक्त है, लेकिन इस टैबलेट के प्रेस रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए है। लीक हुई इन तस्वीरों में सैमसंग के इस नए टैबलेट को देखकर कहा जा सकता है कि यह पिछले वेरियंट से कई मामले में अलग हो सकता है।

पिछला गैलेक्सी व्यू 18.4 इंच की स्क्रीन के साथ आता था, लेकिन नए गैलेक्सी व्यू में 17.5 इंच का ही डिस्प्ले दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इसका स्क्रीन रेजॉलूशन 1080 पिक्सल हो सकता है।

 

यह टैबलेट नए हिंज स्टैंड के साथ आएगा जिससे इसे 30 डिग्री के ऐंगल पर रखा जा सकेगा। गैलेक्सी व्यू 2 के डिजाइन को देखकर कहा जा रहा है कि इसमें टाइपिंग करना काफी सहूलियत भरा होगा। टैबलेट को स्टैंडिंग पोजिशन पर रखकर इसमें आराम से विडियो देखा जा सकता है।

पुराने गैलेक्सी व्यू में एक इंटीग्रेटेड हैंडल दिया गया था जो नए गेलेक्सी व्यू से हटा दिया गया है। हैंडल की जगह पर गैलेक्सी व्यू 2 टैबलेट के स्टैंड में एक सर्कुलर होल दिया गया है जिससे इसे होल्ड करना काफी कंफर्टेबल होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी व्यू 2 3जीबी रैम और सैमसंग के Exynos 7885 चिपसेट के साथ आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *