Samsung Galaxy Tab A8 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 (Samsung Galaxy Tab A 8) भारत में लॉन्च कर दिया है। टैब के साथ दो महीने का यूट्यूब प्रीमियम ट्रायल पैक फ्री मिलता है। यह टैब दो वेरियंट में अवेलेबल है। टैब ओनली वाई फाई और Wi-Fi + LTE वेरियंट में आता है। टैब ब्लैक और ग्रे दो कलर ऑप्शंस में आता है। यह कंपनी की गैलेक्सी टैब A सीरीज का प्रॉडक्ट है। डेली यूज के लिए यह एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है। टैब में 5,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

सैमसंग के इस टैब के वाईफाई वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और Wi-Fi + LTE वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। वाई फाई वेरियंट प्री बुकिंग के लिए फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है। जबकि Wi-Fi + LTE वेरियंट इस महीने के अंत तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर अवेलेबल होगा।

यह टैब वाई-फाई ओनली और Wi-Fi + LTE वेरियंट में मिलेगा। इन दोनों वेरियंट्स में किड्स होम मोड (Kids Home mode) प्रीलोडेड आता है। यह मोड चाइल्ड फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आता है। इस मोड को क्विक पैनल से इनेबल किया जा सकता है।

इस टैब में फैमिली शेयर फीचर भी दिया गया है। इस फीचर के जरिए आसानी से शेड्यूल्स, नोट्स, फोटोज और रिमाइंडर्स शेयर किए जा सकते हैं। टैब में मेटैलिक डिजाइन दिया गया है जो ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है।

बाकी फीचर की बात करें तो इस टैब में ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। टैब में 8 इंच WXGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉलूशन 1280×800 पिक्सल है। इस TFT डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। टैब में 2GB रैम मौजूद है। 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज इस टैब में मौजूद है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। टैब में 8MP रियर कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *