रिलायंस जियो ने लॉन्च किया ‘जियो रियलमी यूथ ऑफर’, मिलेंगे 5,300 रुपये के बेनिफिट्स

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए Jio Realme Youth Offer लॉन्च किया है। इस ऑफर में जियो कस्टमर्स को रियलमी का डिवाइस खरीदने पर 5,300 रुपये के बेनिफिट्स दिए जाएंगे। जियो रियलमी यूथ ऑफर सभी रियलमी स्मार्टफोन खरीदने पर मिल रहा है और हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी 3 प्रो के लॉन्च ऑफर्स में भी इसे शामिल किया है।

ऑफर में जियो कस्टमर्स को रियलमी का स्मार्टफोन खरीदने पर 18 डिस्काउंट कूपन्स यूजर को मिलेंगे। सभी की कीमत 100 रुपये है और इस तरह MyJio ऐप में यूजर्स को 1,800 रुपये के कूपन मिल जाते हैं। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट नंबर पर 299 रुपये का रीचार्ज प्लान ऐक्टिवेट करवाना होगा।

कस्टमर्स को इसके अलावा BookMyShow पर दो टिकट्स बुक करवाने पर (100 रुपये तक) 50 प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलेगा। इसी तरह Cleartrip पर 3,250 रुपये का कैशबैक भी कस्टमर्स को दिया जाएगा। जियो सब्सक्राइबर्स इसी तरह Ferns and Petals पर भी 750 रुपये खर्च करने पर 150 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Realme 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Realme 3 Pro में 2340X1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.3 इंच की ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8% है। स्क्रीन प्रटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पर चलेगा। यह स्मार्टफोन पर्पल, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा और इस फोन के बैक में Redmi Note 7 Pro की तरह ग्रेडिएंट कलर होंगे। इस स्मार्टफोन में 4,045 mAh की बैटरी दी गई है।

कंपनी का दावा है कि यूजर्स फोन में 7 घंटे PUBG खेल सकेंगे और 9.5 घंटे YouTube विडियो देख सकेंगे। इसके अलावा, फोन में 18.3 घंटे वेब ब्राउजिंग कर सकेंगे। फोन VOOC 3.0 चार्जिंग के साथ आएगा। Realme 3 Pro स्मार्टफोन में GameBoost 2.0 और TouchBoost होंगे। TouchBoost टच कंट्रोल को बेहतर बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *