Samsung Galaxy M10, M20 और M30 को 3 जून तक मिलेगा ऐंड्रॉयड पाई अपडेट

साल की शुरुआत में ही सैमसंग ने भारत में अपनी एम-सीरीज लॉन्च की थी, जिसे बजट और मिड-रेंज में कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए उतारा गया था। कंपनी की यह सीरीज बेहद सफल रही और मार्केट में सैमसंग ने इनके चलते बड़ा शेयर तैयार कर लिया है। सैमसंग ने पहले 10,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच वाले बजट सेगमेंट में Galaxy M10 और Galaxy M20 को उतारा और उसके बाद मिड-सेगमेंट में लॉन्च किया गया Galaxy M30 भी यूजर्स को पसंद आ रहा है। अब सैमसंग इन डिवाइसेज को सॉफ्टवेयर अपडेट दे रहा है।

सैमसंग ने अपनी M-सीरीज को इंडिया फर्स्ट सीरीज के तौर पर अनाउंस किया था और लॉन्च के समय ही कंपनी की ओर से कहा गया था कि इन स्मार्टफोन्स को समय पर ओएस अपडेट्स मिलते रहेंगे। लॉन्च इवेंट में सैमसंग ने कहा था कि इन स्मार्टफोन्स को अगस्त तक ऐंड्रॉयड पाई अपडेट मिल जाएगा, लेकिन यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने घोषणा की है कि Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 स्मार्टफोन्स को अपग्रेडेड ओएस ऐंड्रॉयड पाई 3 जून तक मिल जाएगा।

खास बात है कि इसी वक्त ऐपल भी WWDC 2019 का आयोजन कर रहा है, जहां उसकी ओर से अगला iOS13 ओएस भी अनाउंस किया जा सकता है। गैलेक्सी फोन्स की बात करें तो नया फर्मवेयर इन स्मार्टफोन्स में मिलने वाले One UI को बेहतर बनाने के साथ ही कई सिक्यॉरिटी पैच और इंप्रूवमेंट्स के साथ आ रहा है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि नया बिल्ड मई सिक्यॉरिटी पैच के साथ अपडेट में मिलेगा या फिर जून पैच के साथ। पाई अपडेट के साथ ही इन स्मार्टफोन्स में कई नए फीचर्स भी यूजर्स को मिलेंगे।

बताते चलें, रिछले महीने सैमसंग ने Galaxy J6, Galaxy J6+, Galaxy On7 Prime और Galaxy J7 Prime 2 स्मार्टफोन्स के लिए भी सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज किया था। सैमसंग की M-सीरीज के डिवाइसेज की बात करें तो इन्हें पतले बेजल्स और ड्रॉप-नॉच के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे यूजर्स को बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिल सके। साथ ही इन स्मार्टफोन्स को कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में उतारा गया है। एम-सीरीज के स्मार्टफोन्स 7,999 रुपये से लेकर 17,990 रुपये तक में खरीदे जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *