Nokia 6.1 Plus यूजर्स को मिल रहा ‘प्रो कैमरा मोड’ और ‘हाइड नॉच’ का ऑप्शन

Nokia 6.1 Plus उन बजट स्मार्टफोन्स में से एक है जिन्हें अक्टूबर में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड पाई अपडेट मिला था। इस अपडेट से फोन में अडैप्टिव ब्राइटनेस और न्यू सिस्टम नेविगेशन जैसे फीचर्स ऐड हो गए थे।

खास बात यह है कि इनदिनों Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन यूजर का नया ऐंड्रॉयड पाई अपडेट मिल रहा है, जिसमें एक बार फिर से उन्हें नॉच हाइड करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। दरअसल, पहले भी यूजर्स को नॉच हाइड करने का फीचर मिला हुआ था, लेकिन सितंबर में आए नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद नॉच डिस्प्ले को बंद करने का ऑप्शन हटा दिया था।

NokiaPowerUser की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट में नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन में हाइड नॉच के अलावा प्रो कैमरा मोड, गूगल सिक्यॉरिटी पैच 2018-12, बेहतर सिस्टम स्टैबिलिटी और पहेल से बेहतर यूजर्स इंटरफेस भी शामिल हैं। बता दें कि न्यू प्रो कैमरा मोड की खासियत ये हैं कि इसमें यूजर्स वाइट बैलेंस, ISO और शटर स्पीड को मैनुअली सेट करने जैसे पैरामीटर्स चुन सकते हैं।

Nokia 6.1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन एक स्टॉक ऐंड्रॉयड फोन है जो 8.1 ओरियो पर चलता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3060mAh की बैटरी है।

नोकिया 6.1 प्लस में दो रियर कैमरे हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेन्शन 147.2×70.98×7.99 मिलीमीटर और वज़न 151 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *