Samsung Galaxy M10, Galaxy M20 के सभी वेरिएंट की कीमतें हुईं लीक

सैमसंग (Samsung) 28 जनवरी को भारत में नॉच डिस्प्ले के साथ अपने पहले स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग ये स्मार्टफोन अपनी नई Galaxy M सीरीज के तहत लॉन्च करेगी। सैमसंग कुल 4 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी Galaxy M10 और Galaxy M20 दोनों के 2-2 वेरिएंट लाएगी। सैमसंग Galaxy M10 3GB रैम+32GB स्टोरेज और 2GB रैम+16GB स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड्स को सपॉर्ट करेंगे।

ऐमजॉन एक्सक्लूसिव होंगे ये स्मार्टफोन
सैमसंग पहले ही घोषणा कर चुकी है कि नई Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से Amazon.in पर उपलब्ध होंगे। जहां तक कीमत की बात है तो 2GB रैम+16GB स्टोरेज ऑप्शन वाले Samsung Galaxy M10 की कीमत 7,990 रुपये हो सकती है। वहीं, 3GB रैम+32GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy M10 की कीमत 8,990 रुपये हो सकती है। Galaxy M20 भी दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह फोन 3GB रैम+32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम+64GB स्टोरेज में आ सकता है।

Galaxy M20 की इतनी हो सकती है कीमत
3GB रैम+32GB इंटरनल स्टोरेज वाले Samsung Galaxy M20 की कीमत 10,990 रुपये हो सकती है। जबकि 4GB रैम+64GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy M20 की कीमत 12,990 रुपये हो सकती है। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड को सपॉर्ट करेंगे। भारत में नई गैलेक्सी M Series लॉन्च करने से पहले Samsung ने Exynos 7904 के रूप में Exynos 7 Series में नया प्रोसेसर लॉन्च किया है। नया ऑक्टा कोर Exynos 7904 प्रोसेसर Galaxy M20 स्मार्टफोन को पावर्ड कर सकता है। वहीं, दूसरी तरफ Galaxy M10 स्मार्टफोन Exynos प्रोसेसर से पावर्ड हो सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन में ड्यूल लेंस रियर कैमरा हो सकता है।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Galaxy M10 में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं होगा। इस स्मार्टफोन में केवल फेस अनलॉक होगा। वहीं, Galaxy M20 के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और यह फोन फेस अनलॉक को भी सपॉर्ट करेगा। Galaxy M10 और Galaxy M20 दोनों ही स्मार्टफोन Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *