Motorola के फोल्डेबल फोन Razr में होंगी दो स्क्रीन्स, सेकंडरी स्क्रीन पर मिलेंगे लिमिटेड फंक्शंस

मोटोरोला भी जल्द ही सैमसंग और हुवावे की तरह ही अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। हाल ही में इस डिवाइस से जुड़े कई डीटेल्स सामने आए हैं। यह स्मार्टफोन सैमसंग फोल्ड और हुवावे मेट एक्स की तरह महंगा नहीं होगा और इसकी फोल्डेबल स्क्रीन भी बहुत बड़ी नहीं होगी। XDA डिवेलपर्स ने डिवाइस के सॉफ्टवेयर डीटेल्स भी कंफर्म किए हैं। इस फोन के फोल्ड रहने पर सेकंडरी स्क्रीन सामने होगी, लेकिन इसके फंक्शंस लिमिटेड हो सकते हैं। फोन को अनफोल्ड करने पर पूरी स्क्रीन ओपन होगी और सभी ऐप्स को यूज किया जा सकेगा।

एक्सडीए डिवेलपर्स के मुताबिक, मोटोरोला Razr फोन के सेकंडरी डिस्प्ले को सभी ऐप्स का ऐक्सेस नहीं होगा और इसपर फुल ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा। इस स्क्रीन पर लिमिटेड फंक्शंस ही दिए जाएंगे। रिपोर्ट का दावा है कि मोटोरोला ने फ्लिप्ड डिस्प्ले पर यूज की जा सकने वाली ऐप्स की संख्या सीमित रखी है। इस स्क्रीन पर स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स जैसे-मोटो डिस्प्ले, मोटो ऐक्शंस और सेल्फी के लिए मोटो कैमरा ऐप ही काम करेंगी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मोटोरोला के फोल्डेबल फोन का सेकंडरी डिस्प्ले या क्लोज्ड डिस्प्ले स्क्रॉलिंग के लिए ट्रैक पैड की तरह भी काम कर सकता है। इस स्क्रीन पर छह क्विक सेटिंग्स टाइल्स सेट की जा सकती हैं और फोन के फ्लिप क्लोज होने पर भी गूगल असिस्टेंट ओपन किया जा सकता है। मोटोरोला इस स्क्रीन पर मोटो डिस्प्ले ऐप भी टेस्ट कर रही है, जो क्लॉक, पल्सिंग नोटिफिकेशंस दिखा सकती है और मीडिया प्लेबैक को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

बता दें, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान मोटोरोला के वीपी ऑफ ग्लोबल प्रॉडक्ट डैन डेरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मोटोरोला लंबे वक्त से एक फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा था कि यह डिवाइस जल्द मार्केट में लॉन्च की जाएगी। फोन के 3D रेंडर के मुताबिक फोन का डिस्प्ले टॉप से बॉटम तक मौजूद रहेगा और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:8 होगा। रियर पैनल की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ सेकंडरी डिस्प्ले के साथ एक सिंगल लेंस कैमरा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *