Samsung Galaxy J8 की कीमत में 1,000 रुपये कटौती

 

साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग (Samsung) के स्मार्टफोन गैलेक्सी J8 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती गई है। मुंबई की रिटेलर महेश टेलिकॉम के मुताबिक 1,000 के प्राइस कट के बाद यह स्मार्टफोन 14,990 में मिल रहा है। गैलेक्सी J8 को 18,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। इसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई थी। अब 1,000 रुपये की कटौती की बाद गैलेक्सी J8 की कीमत कुल 4,000 रुपये की कटौती की जा चुकी है। भारत में यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरियंट्स में आता है। यह 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में मिलता है।

स्पेसिफिकेशंस
गैलेक्सी जे8 स्मार्टफोन भी ऐंड्रॉयड 8.0 आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है। स्मार्टफोन में 6 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड 'इनफिनिटी डिस्प्ले' है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। इस फोन में फेस अनलॉक फीचर और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस फीचर्स भी दिए गए हैं।

गैलेक्सी जे8 में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी और विडियो के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल सेंसर है। दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *