Samsung के मुड़ने वाले फोन का नाम होगा Galaxy Fold, जानें क्या होंगी खूबियां

साउथ कोरिया की कंपनी Samsung कल यानी 20 फरवरी को अपनी Galaxy S10 सीरीज के नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो, कंपनी गैलेक्सी S10 के अलावा अपने पहले फोल्डेबल फोन को भी लॉन्च करेगी। खास बात यह है कि लॉन्च से पहले ही इस फोल्डेबल डिवाइस का ऑफिशल नाम लीक हो गया है।

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में कभी इस फोल्डेबल फोन को Galaxy F या Galaxy Flex, तो कभी Galaxy X नाम दिया जा रहा था। तमाम अटकलों को खारिज करते हुए अब पॉप्युलर टिपस्टर इवान ब्लास ने ट्वीट कर बताया कि कंपनी के इस फोल्डेबल फोन का ऑफिशल नाम 'Samsung Galaxy Fold' होगा।

अब तक इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.3 इंच की स्क्रीन होगी और इसे फोल्ड करके एक छोटे टैबलट में बदला जा सकेगा। Galaxy Fold ऐंड्रॉयड 9 Pie पर आधारित सैमसंग के नए OneUI इंटरफेस के साथ आएगा।

स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज हो सकती है। यह फोन Exynos 9820 या क्वॉलकॉम 855 प्रोसेसर के साथ दिया जा सकता है। Samsung Galaxy Fold में दो अलग-अलग बैटरी दी जा सकती है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इन दोनों बैटरियों की कपैसिटी मिलाकर 6,000 mAh की होगी।आमतौर पर इतने कपैसिटी की बैटरी स्मार्टफोन के बजाय टैबलेट्स में होती है। दो अलग-अलग बैटरियां 2 डिस्प्ले को पावर देंगी।

जहां तक कैमरे की बात है तो इस फोल्डेबल स्मार्टबैक के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। यानी, इस स्मार्टफोन के पीछे दो कैमरे लगे होंगे। दोनों कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के होंगे, वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। बात की जाए कीमत की तो इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का दाम करीब 1,800 डॉलर (करीब 1,30,000 रुपये) हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *