Samsung का 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर 12 अगस्त को होगा लॉन्च, हो गया कन्फर्म

बाजार में इनदिनों 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले कई स्मार्टफोन मौजूद हैं। इस लिस्ट में अब जल्द ही 64 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन भी आना वाला है, जिसे रियलमी और शाओमी लॉन्च करने वाली हैं। ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन लाने की रेस यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि जल्द ही आपके सामने 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन मौजूद होगा।

साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग 12 अगस्त को 108 मेगापिक्सल सेंसर से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी ने ट्विटर पर एक ऑफिशल पोस्टर के जरिए इसकी जानकारी दी है। पिछले महीने ऐसी खबरें थीं कि इसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा लेकिन अब यह कन्फर्म हो गया है कि इसे इसी महीने पेश किया जाएगा।

 

हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि शाओमी सबसे पहले Samsung ISOCELL sensor का इस्तेमाल करेगी। इस फोन का नाम Mi Mix 4 हो सकता है। अगर वाकई शाओमी ऐसा करती है तो इस साल 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया जाएगा।

 

108 मेगापिक्सल के अलावा शाओमी जल्द ही 64 मेगापिक्सल वाला फोन भी पेश करने वाली है। कंपनी का कहना है कि सैमसंग के GW1 64 मेगापिक्सल सेंसर वाले स्मार्टफोन को इस साल अक्टूबर से दिसंबर से बीच लॉन्च कर सकती है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि 64 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन रेडमी ब्रैंड के तहत लॉन्च किया जाएगा।

बता दें कि GW1 सेंसर ISOCELL टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर पिक्सल-टू-पिक्सल बैरियर बनाता है जो पिक्सल्स के बीच में लाइट को कम कर कलर रिप्रॉडक्शन को बेहतर बनाता है। 64 मेगापिक्सल का यह सेंसर 9248×6936 पिक्सल रेजॉलूशन का फोटो आउटपुट देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *