शाओमी अपने स्मार्टफोन्स में करेगी देसी GPS का इस्तेमाल, इसरो से हुई बात

 
नई दिल्ली

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के साथ NaVIC चिपसेट को लेकर अडवांस लेवल नेगोसिएशन कर रहा है। इन चिपसेट्स की मदद से भारत के अपनी GPS सर्विस का इस्तेमाल यूजर्स अपने स्मार्टफोन में भारतीय उपमहाद्वीप में कर सकेंगे। इस चिपसेट को यूएस चिपमेकर क्वालकॉम टेक्नॉलजी ने इसरो के साथ मिलकर तैयार किया है और इसे अक्टूबर, 2019 में अनाउंस किया गया था।

इसरो के एक सीनियर अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अगले सात महीने में NaVIC इंटीग्रेशन के साथ हैंडसेट्स लॉन्च कर सकती है। उन्होंने कहा, 'शुरू में हम मिड-सेगमेंट मोबाइल फोन्स में अपना GPS देने का मन बना रहे हैं।' यह बताते हुए कि इसरो शाओमी के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर आश्वस्त है, अधिकारी की ओर से यह भी बताया गया कि अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।

महीने के अंत तक चिपसेट
क्वालकॉम के साथ चिपसेट को लेकर हुई डील पर इसरो ऑफिशल ने कहा, 'हम इस महीने के अंत तक चिपसेट रिलीज करने की उम्मीद कर रहे हैं।' बता दें, NavIC नेविगेशन सिस्टम केवल भारत पर फोकस करता है और इसरो का कहना है कि GPS के मुकाबले यह ज्यादा सटीक जानकारी देगा। इसकी मदद से 5 मीटर तक की पोजीशन एक्युरेसी मिल सकेगी। GPS जहां केवल L बैंड पर काम करता है, NavIC ड्यूल फ्रीक्वेंसी पावर्ड है। यह S और L दोनों बैंड की मदद से काम करता है और इसलिए ज्यादा सटीक जानकारी दे सकता है।

गाड़ियों के लिए भी NavIC
NavIC के लिए कुल 8 इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटलाइट्स (IRNS) काम कर रहे हैं और लगातार लोकेशन से जुड़ा डेटा जुटा रहे हैं। GPS की तरह ही NavIC नेविगेशन सिस्टम भी ड्राइवर्स को विजुअल टर्न-बाइ-टर्न वॉइस इंस्ट्रक्शन भी देगा। बता दें, पिछले साल अप्रैल के बाद लॉन्च होने वाली सभी कमर्शल गाड़ियों में NavIC ट्रैकर्स अनिवार्य कर दिए गए हैं। ताइवान कंपनी SkyTraQ की ओर से इसरो के लिए मल्टीचिप मॉड्यूल (MCM) डिवेलप होने के बाद अब 30 से ज्यादा कंपनियां भारत में गाड़ियों के लिए NavIC ट्रैकर्स तैयार कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *