RJD नेता दाऊद अली के बिगड़े बोल, BJP और JDU के गठबंधन को बताया ‘मदारी’

बक्सर
लोकसभा चुनाव के प्रचार में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता बयानबाजी कर रहे हैं। इस दौरान कई बार नेतागण अर्मादित टिप्पणियां कर विकास के मुद्दों से भटक जाते हैं। ऐसी एक टिप्पणी जदयू के पूर्व विधायक और राजद का दामन थामने वाले बिहार के बक्सर जिले की डुमरांव विधानसभा से पूर्व विधायक दाऊद अली ने की है। जिस पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

जदयू के बागी राजद के नेता डुमरांव के पूर्व विधायक दाऊद अली ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी और जदयू के गठबंधन को मदारी तक कह दिया। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला। कभी जदयू में सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे पूर्व विधायक दाऊद अली ने कहा कि पूरे बिहार की डीएनए रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बिहार की जनता का डीएनए टेस्ट रिपोर्ट सार्वजनिक करने की जगह एनडीए को ले आए। 23 मई के बाद नीतीश कुमार कहां रहेंगे इसका एफिडेविट बिहार की जनता को दें।

इसी दौरान पूर्व विधायक दाऊद अली वन्दे मातरम कहने पर इस कदर भड़के की बीजेपी को अंग्रेजों को दूध पिलाने वाला तक करार दे दिया। वहीं मुसलमानों को तीन गज जमीन वाले बयान पर उन्होंने कहा कि भारत की जमीन किसी के बाप की नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *