RGPV ने कोरोना संक्रमण चलते 50 % स्टाफ के साथ परीक्षाओं की तैयारियां शुरू

भोपाल
आरजीपीवी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपनी परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं।  50 फीसदी स्टाफ आरजीपीवी पहुंचने लगा है, लेकिन कर्मचारी व अधिकारी दोपहर 12 बजे पहुंचकर तीन बजे घर की तरफ रुख करना शुरू कर देते हैं। इससे परीक्षा कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर प्रमुख सचिव करलीन खोंगवार देशमुख के संबंध में बैठक आयोजित कराई है। इसमें उन्होंने परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी लेकर विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने के निर्देश दिए। आरजीपीवी की प्रायोगिक परीक्षाएं 16 से बीस जून तक चलेंगी। इसके बाद 23 जून से थ्यौरी परीक्षाएं शुरू होंगी।

वहीं दूसरी तरफ पीएस देखमुख ने परीक्षाओं की तैयारियों का पूर्ण जायजा लेने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग और आरजीपीवी के अधिकारियों के साथ बैठक ली। इसमें आरजीपीवी ने परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर अपना प्रेजेंटेशन दिया। इसमें अधिकारियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया कि 16 से 20 जून तक चलने वाली प्रायोगिक परीक्षाएं आॅनलाइन आयोजित की जाएंगी। इसमें बीई, बीफार्मा, एमसीए सहित अन्य कोर्स के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें तीन-तीन विद्यार्थियों को आॅनलाइन जोड़कर एक्सपर्ट विद्यार्थियों से प्रश्न करेंगे। विद्यार्थी आॅनलाइन प्रैक्टिकल देने से चूक जाते हैं, तो उन्हें थ्यौरी परीक्षा के दिन अपना प्रैक्टिकल देना होगा।

थ्यौरी परीक्षा में शामिल होने 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। बाइक पर एक और फोर व्हीलर में दो विद्यार्थी ही कॉलेज पहुंचेंगे। जहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इसमें कोई विद्यार्थी स्क्रीनिंग में पॉजिटिव आता है, तो उसकी परीक्षा अलग कमरे में ली जाएगी। इसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। परीक्षा में विद्यार्थी प्रवेश पत्र, मास्क, सेनेटाइजर, पानी की बोतल के साथ अपनी दवाएं ले जा सकेंगे।

स्वयं लेंगे प्रश्न पत्र: परीक्षा हाल में पहुंचने पर टेबिल पर विद्यार्थियों को आंसरशीट रखी मिलेगी। परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट पहले उन्हें प्रश्न स्वयं उठाना होंगे। समय खत्म होने पर उन्हें स्वयं अपनी आंसरशीट को वीक्षक की टेबिल पर रखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *