Redmi Note 7 Pro के 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट का इंतजार खत्म, आज पहली सेल

Mi फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज वे Xiaomi Redmi Note 7 Pro के 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को खरीद सकते हैं। शाओमी आज पहली बार रेडमी नोट 7 प्रो के अडवांस वर्जन को सेल पर उपलब्ध कराने वाली है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से Flipkart समेत mi.com और Mi Home Store पर होगी।

पिछले दिनों शाओमी ने रेडमी नोट 7 प्रो के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले मॉडल को सेल में उपलब्ध कराया था। बिक्री में मामले में रेडमी नोट 7 प्रो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और कुछ ही देर में यह फोन आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया था।

फोन के टॉप-एंड वेरियंट की घोषणा कंपनी ने फोन के बेस मॉडल के लॉन्च के साथ ही कर दी थी। हालांकि शाओमी ने इन दोनों डिवाइसेज को सेल के लिए एक साथ उपलब्ध कराना ठीक नहीं समझा। कंपनी का मानना था कि ऐसा करने से दोनों डिवाइसेज की सेल उम्मीद से कम होती।

हालांकि अब शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो (6जीबी+128जीबी) को पहली बार सेल पर उपलब्ध कराने का फैसला कर लिया है। इससे पहले शाओमी ने 8 अप्रैल को रेडमी नोट 7 प्रो के इस वेरियंट को ट्विटर पर एक प्रमोशनल विडियो के जरिए टीज भी किया था।

स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो यह फोन 6.3 इंच के IPS LCD फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। 1080X2340 पिक्सल रेजॉलूशन वाले इस फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें ग्राफिक्स के लिए अड्रीनो 612 का इस्तेमाल किया गया है। ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर बेस्ड MIUI 10 ओएस के साथ आने वाले इस फोन की कीमत की अगर बात अगर करें तो फोन का बेस मॉडल जहां 13,999 रुपये में आता है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *