Lenovo Z6 Pro में कमाल की मजबूती, फोड़ देता है अखरोट

लेनोवो ने आज भारत में आज अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Lenovo Z6 Pro कर दिया है। कंपनी इस फोन को सबसे पहले अप्रैल में शोकेस किया था। फोन को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इसमें कई ऐसे शानदार फीचर दिए गए हैं जो ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। इन्हीं फीचर्स में जो सबसे खास फीचर है वह है इस फोन की ड्यूरेबिलिटी।

कंपनी ने अपने लेनोवो इंडिया के ट्विटर हैंडल के एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में लेनोवो Z6 Pro की स्क्रीन से अखरोट फोड़ते दिखाया गया है। कंपनी ने ट्वीट में कहा कि यह फोन ड्यूल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है जो इसे इतना मजबूत बनाता है। आप इस विडियो को यहां नीचे दिए गए ट्वीट में देख सकते हैं।

 

लेनोवो Z6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो DC डिमिंग और HDR 10 सपॉर्ट के साथ आता है। 8जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में कोल्डफ्रंट लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो इसे देर तक इस्तेमाल करने पर भी ठंडा रखता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पप बेस्ड ZUI 11 पर काम करता है।

फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में क्वॉड (4) रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल, एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का चौथा कैमरा टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गआ है। 33,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *