फ्लैश सेल का झंझट खत्म, ओपन सेल में मिल रहा Xiaomi Mi A3

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने हाल ही में भारत में अपना तीसरा ऐंड्रॉयड वन स्मार्टफोन शाओमी एमआई ए3 (Xiaomi Mi A3) लॉन्च किया था। यह फोन दो फ्लैश सेल में उपलब्ध हुआ। अब यह फोन ओपन सेल में मिल रहा है। यानी इसे खरीदने के लिए अब फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना होगा। यह फोन भारत में ऐमजॉन पर मिल रहा है। इसके अलावा Mi Home Store पर भी यह फोन खरीदा जा सकता है।

कीमत

बात करें इस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन की कीमत के बारे में तो Xiaomi Mi A3 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। यह कीमत 4GB + 64GB वेरियंट की है। वहीं, इसके 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है।

 

Mi A3 के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी Mi A3 में 6.08 इंच का एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और फोन के टॉप, बैक और कैमरा पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रटेक्शन भी दिया गया है। Mi A3 में 4GB और 6GB रैम के साथ UFS 2.1 सपॉर्ट वाले दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 128GB दिए गए हैं। ऐंड्रॉयड वन ओएस वाले Xiaomi Mi A3 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और एड्रिनो 610 मिलता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में बैकअप के लिए 4,030mAh की बैटरी है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलता है। बता दें, इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट ऐंड्रॉयड क्यू अपडेट भी मिलेगा।

बात करें डिवाइस के कैमरा की तो रियर पैनल पर मिलने वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप पर भी गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन मिलता है। सेटअप में f/1.79 अपर्चर वाला 48 एमपी का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर, वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 एमपी का सेकेंडरी सेंसर और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 एमपी का कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई और ब्लूटूथ दिया गया है। शाओमी की इस सीरीज के डिवाइस में अब तक 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिलता था लेकिन Mi A3 में 3.5mm जैक भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *