Redmi K20 Pro vs Asus 6Z vs OnePlus 7 Pro: जानें कौन बेस्ट

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। हर कंपनी दूसरी कंपनी से बेहतर स्मार्टफोन लाना चाहती है। इस कारण बाजार में इस वक्त एक से बढ़कर स्मार्टफोन्स की एंट्री हो गई है। हाल के दिनों में प्रीमियम सेगमेंट में कई दमदार और प्रीमियम फीचर वाले स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। इसमें सबसे ताजा एंट्री है Xiaomi Redmi K20 Pro की। शाओमी का यह फ्लैगशिप डिवाइस कई जबरदस्त फीचर से लैस है। शाओमी के इस नए स्मार्टफोन की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद Asus 6Z और OnePlus 7 Pro से है। तो आइए जानते हैं इन तीनों स्मार्टफोन्स में क्या कुछ है खास और कौन है इनमें से बेस्ट और वैल्यू फॉर मनी प्रॉडक्ट।

डिजाइन
अपने खास मोटराइज्ड सेल्फी कैमरा डिजाइन के का कारण रेडमी K20 प्रो काफी अलग दिखता है। फोन का पॉप-अप सेल्फी कैमरा एलईडी लाइट के साथ आता है जो कैमरा के बाहर निकलने ऑन हो जाती है। ग्लास मेटल डिजाइन वाला यह फोन यूनीक फ्लेम्ड डिजाइन और कर्व्ड ग्लास बैक के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले नॉचलेस डिजाइन वाला है और यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

वनप्लस 7 प्रो की जहां तक बात है तो यह ग्लास मेटल सैंडविच डिजाइन के साथ आता है। फोन में मोटराइज्ड सेल्फी कैमरा दिया गया है। वनप्लस 7 प्रो फुल स्क्रीन डिस्प्ले नॉचलेस डिजाइन के साथ आता है और यह इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिसिंग है जो कुछ यूजर्स को पसंद ना आए।

आसुस 6Z की बात करें तो लुक के मामले में यह किसी फोन से कम नहीं है। ग्लास मेटल डिजाइन वाले इस फोन में रोटेटिंग कैमरा (फ्लिप) सेटअप दिया गया है जो इसे दूसरे स्मार्टफोन्स से एकदम अलग बना देता है। फोन को यही रोटेटिंग कैमरा सेल्फी के लिए भी यूज होता है। हालांकि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी खल सकती है। म्यूजिक लवर्स के लिए इस फोन में 3.5एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।

डिस्प्ले
रेडमी K20 प्रो में 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.39 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं आसुस 6Z में आपको 6.4 इंच का फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। बात अगर वनप्लस 7 प्रो की करें तो इसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का क्वॉड एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।

प्रोसेसर और स्टोरेज
तीनों ही स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और अड्रीनो 640 जीपीयू के साथ आते हैं। रैम और स्टोरेज की बात करें तो रेडमी K20 प्रो 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी स्टोरेज में आता है। आसुस 6Z 6जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। वनप्लस 7 प्रो की जहां तक बात है तो यह 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। वनप्लस 7 प्रो की खास बात है कि यह UFS 3.0 के साथ आता है जो दूसरे डिवाइसेज की तुलना में 10 गुना तेज है।

कैमरा
रेडमी K20 प्रो में 48 मेगापिक्सल+13 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। आसुस 6Z के रियर में Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। फोन फ्लिप कैमरा डिजाइन के साथ आता है और इसकी रियर कैमरा सेटअप ही सेल्फी कैमरे का काम करता है। वनप्लस 7 प्रो की बात करें तो फटॉग्रफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+16 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
रेडमी के 20 प्रो में ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। आसुस 6Z की बात करें तो यह ZenUI 6 स्किन पर काम करता है जो ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है। वनप्लस 7 प्रो का ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है OxygenOS 9 है।

बैटरी
बैटरी की जहां तक बात है तो रेडमी के 20 प्रो में 27 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी, वनपल्स 7 प्रो में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी और आसुस 6Z में 18 वॉटफास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत
रेडमी K20 प्रो भारत में 27,999 रुपये, आसुस 6Z 31,999 रुपये और वनप्लस 7 प्रो 48,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *