Realme X vs Vivo Z1 Pro: जानें, किसमें कितना दम

भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री में दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स Realme X और Vivo Z1 Pro की एंट्री हुई है। फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। एक तरफ जहां रियलमी X यूजर्स को पॉप-अप सेल्फी कैमरा ऑफर कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ वीवो जेड1 प्रो यूजर्स के लिए इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा लेकर आया है। दोनों ही चीनी कंपनियां भारतीय यूजर्स की पसंद को काफी अच्छे से समझती हैं और उसी के बिसाब से अपने डिवाइसेज में फीचर्स उपलब्ध कराती हैं। फिलहाल आइए जानते हैं कि इन दोनों फोन में क्या कुछ है खास और कौन सा फोन अपने फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के दम पर यूजर्स के अपनी तरफ खींचने में ज्यादा कामयाब हो पाएगा।

डिस्प्ले

डिस्प्ले के मामले में रियलमी एक्स और वीवो जेड1 प्रो में कोई अंतर नहीं है। दोनों ही डिवाइस में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

रियलमी एक्स ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.0 के साथ आता है। वहीं वीवो जेड1 प्रो में ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड Funtouch OS 9 दिया गया है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें को रियलमी एक्स में आपको चार कोर सीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी प्रोसेसर मिलेगा। वहीं वीवो जेड1 प्रो दो सीपीयू कोर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है।

रैम व स्टोरेज

रियलमी एक्स 4जीबी/8जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल दी गई है। वहीं वीवो जेड1 प्रो 4जीबी/6जीबी रैम ऑप्शन के साथ 64जीबी और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

रियर कैमरा

रियलमी एक्स के बैक में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं वीवो जेड1 प्रो टिपल रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें आपको 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेंकडरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

फ्रंट कैमरा

सेल्फी कैमरे की जहां तक बाद है तो इन दोनों ही डिवाइसेज में आपको खास डिजाइन देखने को मिलेगा। रियलमी एक्स में जहां सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है, वहीं वीवो जेड1 प्रो में आपको 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी

रियलमी एक्स में 20 वॉट VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 3,765 mAh की बैटरी दी गई है। दूसरी वीवो जेड1 प्रो को पावर देने के लिए इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत

रियलमी एक्स के 4जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये और 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। वीवो जेड1 प्रो की जहां तक बात है तो इसका 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 14,990 रुपये, 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 16,990 रुपये और 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 17,990 रुपये में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *