WC में हारकर हर सुबह खराब लगता था: विराट

फ्लोरिडा
वर्ल्ड कप को बीते 3 सप्ताह हो चुके हैं। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अभी तक न्यू जीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार से उबर नहीं पाए हैं। टीम इंडिया आज वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। इस मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया को संबोधित करने आए कोहली ने कहा कि मैनचेस्टर में न्यू जीलैंड से हारने के बाद हमारे शुरुआती दिन बहुत मुश्किल भरे थे।
कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप में हमारा अभियान खत्म होने के बाद अगले कुछ दिन टीम के खिलाड़ी सहज नहीं थे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी नींद से जागते थे, तो अच्छी महसूस नहीं करते थे। लेकिन अब हम अगले साल 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर फोकस कर रहे हैं।

विराट ने बताया, 'वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद हमारे शुरुआती दिन बहुत मुश्किल भरे थे। जब तक वर्ल्ड कप का फाइनल हुआ, तब तक हमें हर सुबह बहुत खराब महसूस होता था। इसके बाद बाकी दिन में हम कई तरह की चीजों में व्यस्त रहते थे तो अपना ध्यान वहां से हटा पाते थे। हम सब प्रफेशनल्स हैं, तो हमें आगे बढ़ना है। हर टीम को आगे बढ़ना होता है।'

विराट ने कहा, 'वर्ल्ड कप में जो भी हुआ अब हम उससे सहज हैं। कल हमने फील्डिंग सेशन किया यह बेहतर था। टीम के सभी खिलाड़ी उत्सुक थे और सभी आगे के मैच खेलने पर ध्यान दे रहे हैं। मैं मानता हूं कि बतौर टीम यही सबसे बेहतर है कि जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी आप मैदान पर लौट आएं।'

हमारी योजनाएं अब अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर हैं। भारतीय टीम में ऋषभ पंत समेत कई नए चेहरे उभर कर आ रहे हैं। एमएस धोनी की गैर-मौजूदगी में पंत के पास यह मौका है कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *