Realme Narzo 10 में मिलेगा 48 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा, इतनी होगी कीमत

 
नई दिल्ली

टेक ब्रैंड रियलमी की ओर से भारत में 26 मार्च को Realme Narzo 10 लॉन्च किया जाएगा और इससे जुड़े कई डीटेल्स सामने आए हैं। रियलमी सीईओ माधव सेठ ने शनिवार को किए एक ट्वीट में बताया कि इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। पिछली रिपोर्ट्स पर गौर करें तो नए Realme Narzo 10 को Gez-Z कस्टमर्स के लिए टारगेट किया गया है। इस स्मार्टफोन में बड़ी 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन को कंपनी Realme Narzo 10A के साथ लॉन्च करने वाली है और इसमें भी ट्रिपल कैमरा के साथ ग्रेडिएंट ब्लैक फिनिश रियर पैनल पर मिलेगा।
नए रियलमी स्मार्टफोन्स में वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले दिया जाएगा। ट्विटर पर शाओमी इंडिया सीईओ ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें 48 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेंसर नए स्मार्टफोन के नाम के साथ लिखा दिख रहा है। साथ ही माधव की ओर से बेहतर फटॉग्रफी एक्सपीरियंस के लिए नए सॉफ्टवेयर इंप्रूवमेंट्स इन रियलमी डिवाइसेज में करने की बात भी कही गई है। Realme Narzo 10 और Narzo 10A को भारत में कंपनी अपनी नई Narzo सीरीज के तौर पर उतारने जा रही है और इसे अगले सप्ताह होने वाले लाइवस्ट्रीम में लॉन्च किया जाएगा।
 
सामने आई लाइव इमेज
रियलमी का नया Realme Narzo 10 स्मार्टफोन इस सप्ताह की शुरुआत में म्यांमार में लॉन्च Realme 6i का रीब्रैंडेड वर्जन माना जा रहा है। Realme 6i में भी 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ दिया गया है। वहीं, Realme Narzo 10A को Realme C3 के थाईलैंड वर्जन का रीब्रैंडेड वर्जन माना जा रहा है और इनके स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हो सकते हैं। टिप्सटर ईशान अग्रवाल की ओर से इस स्मार्टफोन की एक लाइव इमेज ट्विटर पर शेयर की गई। टिप्सटर ने कहा कि फोन का मॉडल नंबर RMX2040 रीटेल स्टेर में दिखा।
 
फोटो में स्मार्टफोन का बेंचमार्क ऐप AnTuTu पर स्कोर 203,078 दिख रहा है। यह स्कोर Realme 6 के 290,210 और Poco X2 के 280,912 पॉइंट्स से कम है। टिप्सटर ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G80 चिपसेट मिल सकता है और इसे 15,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। की-स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 18W क्विक चार्ज सपॉर्ट यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ मिल सकता है। नए स्मार्टफोन्स को 26 मार्च को एक लाइवस्ट्रीम में लॉन्च किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *