10,000 रुपये से कम में खरीदें बेस्ट फीचर वाले ये 10 स्मार्टफोन

आजकल स्मार्टफोन्स का बाजार काफी बड़ा हो गया है। यूजर्स के लिए इस वक्त बाजार हर रेंज के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। कुछ फोन्स ऐसे हैं जो कम बजट में यूजर्स को जरूरत के सभी फीचर्स ऑफर कर रहे हैं, तो वहीं कुछ हाई-एंड फोन हैं जो अपने प्रीमियम फीचर और डिजाइन की वजह से यूजर्स को पसंद आते हैं।

स्मार्टफोन कंपनियों को पता है कि उनके यूजर्स को क्या चाहिए। इसीलिए लगभग सभी स्मार्टफोन्स कंपनियों के पास बजट रेंज से लेकर हाई-एंड रेंज तक के स्मार्टफोन मौजूद हैं। कई बार बजट कम होने के कारण बेस्ट स्मार्टफोन चुनने में काफी दिक्कत आती है। ऐसे में यूजर्स अपने लिए गलत स्मार्टफोन खरीद लेते हैं। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो 10,000 रुपये से कम की कीमत में बेस्ट स्पेसिफिकेशन और फीचर के साथ आते हैं।

रियलमी 3- भारत में रियलमी 3 के 3जीबी+32जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है, जबकि इसके 4जीबी+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और यह मीडियाटेक हीलियो पी70 एसओसी प्रोसेसर के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एम10- गैलेक्सी एम10 का 2जीबी रैम+16जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट 7,990 रुपये में उपलब्ध है। वहीं इसके 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.2 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले मौजूद है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें सैमसंग का Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है।

वीवो वाइ91आई- फोन का 2जीबी रैम+16जीबी स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 7,990 में उपलब्ध है। अगर आप इसका 2जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट खरीदना चाहते हौं तो इसके लिए आपको 8,490 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। फोन के रियर में ड्यूल एआई कैमरा सेटअप मौजूद है। 4030 mAh बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में 6.22 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।

रियलमी सी1- 6,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन में 2जीबी रैम+16जीबी स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4450 प्रोसेसर दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 6.2 इंच का है।

आसुस जेनफोन मैक्स 1- 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में 5.45 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है। फोन का 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 9,999 रुपये, जबकि इसका 4जीबी+64जीबी वाला स्टोरेज वेरियंट 11,999 रुपये में आता है।

लेनोवो के9- इस फोन में 5.7 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ 13 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। 3,000 mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन के 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ऑनर 7सी- फोन का 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरियंट 8,499 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप इसका 64जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट खरीदना चाहबते हैं तो आपको यह 11,699 रुपये में मिलेगा। फीचर की बात करें तो फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले और रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है।

शाओमी रेडमी वाइ2- 3जीबी रैम+32जीबी की इंटरनल स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

नोकिया 3.1 प्लस- इस फोन के बेस वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। फीचर की बात करें तो फोन में 6.0 इंच के डिस्प्ले के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने कि लिए 3,500mAh की बैटरी उपलब्ध है।

मोटो जी6- यह फोन 3जीबी रैम+32जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 9,690 रुपये है। फोन में 5.7 इंच के फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *