iPhone XR सस्ते में खरीदने का मौका, 17,000 रुपये का डिस्काउंट

प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐपल (Apple) ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone XR पर प्रमोशनल ऑफर के तहत 17001 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया था। इसके अलावा इस ऑफर के तहत HDFC बैंक कस्टमर्स को 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा था। अब यह ऑफर ऐपल वापस लाया है। यह स्मार्टफोन 76,900 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था।

नवंबर 2018 में लॉन्च हुए इस फोन का 64GB वेरियंट 59,900 रुपये का मिल रहा है। वहीं 128GB मॉडल 64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन का ऑरिजनल प्राइस 76,900 रुपये है।

अप्रैल में प्रमोशनल ऑफर में HDFC कस्टमर्स को अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा था। इस बार SBI कस्टमर्स को 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट आईफोन XR की खरीद पर मिलेगा। पिछली बार की तरह इस बार भी SBI बैंक ऑफर ऑफलाइन एक्सक्लूसिव है। डिस्काउंट के बाद 64GB वेरियंट SBI कार्ड से 53,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

आईफोन 7 प्लस पर 20,000 और आईफोन 6 पर 8,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। सिर्फ आईफोन नहीं ऐंड्रॉयड डिवाइस एक्सचेंज करने पर भी बायर्स डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

iPhone XR में 6.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1292×828 पिक्सल है। लेकिन यूजर्स को इसमें 3डी टच का मजा नहीं मिलेगा। आईफोन XR में ए12 बायॉनिक प्रोसेसर दिया गया है। फोन में फेसआईडी, टच टू वेकअप और ड्यूल सिम जैसे फीचर्स मिलते हैं। फटॉग्रफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.8, फोकस पिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। इसमें स्मार्ट एचडीआर, डेप्थ कंट्रोल के साथ पोर्ट्रेट मोड, अडवांस्ड बोकेह और विडियोज में ऐक्टेंडेड डायनामिक रेंज जैसे फीचर्स मिलते हैं।

आईफोन XR 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई अडवांस्ड, ड्यूल सिम और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।आईफोन XR 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलता है। यह वाइट, ब्लैक, ब्लू, येलो, रेड और कोरल कलर्स में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *