PubG से लेकर सोशल मीडिया अडिक्ट, हर तरह के भाई के लिए राखी

जब बात अपने प्यारे भाई के लिए राखी चुनने की आती है तो कई बार बहनें इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाती हैं कि आखिर भाई के लिए कैसी राखी खरीदे जाए। वैसे तो राखी कैसी भी हो, सिर्फ धागे वाली या फिर सोने-चादीं की ही क्यों न हो यहां, सिर्फ बहन की भावनाएं ही मायने रखती हैं। बावजूद इसके अगर आपको ऐसी राखी मिल जाए जो आपके भाई की पर्सनैलिटी से भी पूरी तरह से मैच करे तो सोने पे सुहागा हो जाएगा।

40 रुपये से लेकर 9 हजार रुपये तक की राखी
ऐसे में आपका भाई पबजी अडिक्ट हो या सोशल मीडिया अडिक्ट या फिर कट्टर देशभक्त…हर तरह के भाई के लिए इस बार मार्केट में कूल और ट्रेंडी राखी डिजाइन्स मौजूद हैं। इन राखियों की कीमत 40 रुपये से लेकर 9 हजार रुपये तक है। बीज से बनी ईको-फ्रेंडली राखी या फिर हीरे लगी चमकती बेशकीमती राखी। आपके बजट और पसंद को मैच करने के लिए मार्केट में राखी के कई ऑप्शन्स मौजूद हैं…

पबजी और फेसबुक राखी
आप चाहें तो इस बार राखी के मौके पर भाई के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत करने के लिए भाई को उसकी पसंद की पबजी और फेसबुक राखी बांध सकती हैं। गुड़गांव सदर बाजार के एक दुकानदार की मानें तो इस बार पबजी राखी काफी ट्रेंड में है और बड़ी संख्या में बहनें भाईयों के इस पबजी प्रेम को देखते हुए उनके लिए पबजी राखी की मांग कर रही हैं। पबजी के अलावा फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम राखियां भी काफी डिमांड में हैं।

सोना, चांदी और हीरे वाली राखी
अगर आपका बजट परमिशन देता हो तो आप अपने भाई के लिए थोड़ा एक्सट्रा पैसे खर्च कर सोना, चांदी या हीरे की राखी भी खरीद सकती हैं। बहुत सी बहनें इस तरह की राखियों को कस्टमाइज्ड करवाकर उस पर भाई का नाम और सनसाइन भी बनवा रही हैं। इस तरह की राखियों की कीमत भले ही अधिक हो लेकिन इन्हें आप लंबे समय तक अपने पास संभालकर रख सकते हैं।

तिरंगा राखी का क्रेज
इस साल चूंकि राखी का त्योहार स्वंतत्रता दिवस के दिन ही पड़ रहा है, लिहाजा अपने भाई के देशभक्ति प्रेम और जोश को बरकरार रखने के लिए बहुत सी बहनें भाईयों के लिए तिरंगा राखी भी खरीद रही हैं। मार्केट में भी तिरंगा राखी की अच्छी खासी डिमांड है। राखी में तिरंगा के अलावा तिरंगे पकड़े सैनिक की तस्वीर वाली राखी भी काफी बिक रही है। इस वक्त माहौल में देशभक्ति का जज्बा ज्यादा दिख रहा है, तो इसे आप राखी में भी देख सकते हैं।

बीज वाली ईको-फ्रेंडली राखी
अगर आप पर्यावरण को बचाने में अपना सहयोग देना चाहते हैं तो ईको-फ्रेंडली राखी ट्राई कर सकते हैं। इस बार बीज वाली राखी काफी पॉप्युलर हो रही है। बीज राखी बनाने वाली आर्टिस्ट रेखा सिंह कहती हैं, बहुत से लोग ईको-फ्रेंडली लाइफस्टाइल अपना रहे हैं और ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिससे पर्यावारण को नुकसान ना हो। ऐसे में प्लास्टिक की जगह अनाज के दाने, बीज आदि का इस्तेमाल कर ईको-फ्रेंडली राखी बनायी जा रही है। आप चाहें तो राखी के दिन के बाद आप इस बीज को बो सकते हैं जिससे भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में यह पौधा भी बढ़ता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *