स्टेन ने विराट कोहली से मांगी माफी, चयनकर्ताओं पर भड़के

जोहानसबर्ग
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारत दौरे पर ट््वंटी-20 सीरीज के लिए ना चुने जाने पर चनयकर्ताओं की कड़ी आलोचना की है और साथ ही इस दौरे पर ना जा पाने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली और क्रिकेट प्रेमियों से माफी मांगी है। दक्षिण अफ्रीका को 15 सितंबर से शुरु होने वाले भारत दौरे में ट््वंटी-20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। स्टेन को उम्मीद थी कि उन्हें ट््वंटी-20 सीरीज के लिए चुना जाएगा लेकिन चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा करते हुए स्टेन को बाहर रखने का कोई कारण नहीं बताया।

स्टेन ने उन्हें नजरअंदाज किए जाने पर चयनकर्ताओं की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मैंने खुद को चयन के लिए उपलब्ध रखा था लेकिन लगता है कि कोचिंग स्टाफ को बदलने के चक्कर में मेरा नंबर उनसे कहीं खो गया। उन्होंने इस दौरे पर ना जा पाने के लिए कप्तान विराट कोहली से माफी मांगते हुए ट््वीट किया कि मैं विराट और भारत के एक अरब लोगों से माफी मांगता हूं कि मैं इस दौरे पर नहीं जा पाउंगा। 36 वर्षीय स्टेन के दक्षिण अफ्रीका के लिए 44 ट््वंटी-20 मैचों में 61 विकेट लिए हैं। उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए था कि वह छोटे फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। स्टेन की आलोचना के बाद हरकत में आए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान जारी कर कहा कि स्टेन मेडिकल रुप से फिट नहीं थे और इसी कारण उनका ट््वंटी-20 टीम में चयन नहीं किया गया। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *