PM मोदी का ममता पर निशाना, दिल्ली जाने के लिए बेताब और परेशान है दीदी

 
कोलकाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में आज एनएच-31 के फलकट-सालसा बाड़ी सेक्‍शन के फोर लेन की आधारशिला रखी, साथ उन्होंने ही जलपाईगुड़ी में हाईकोर्ट की नई सर्किट बेंच का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि जलपाईगुड़ी से मेरा खास रिश्ता है आप चाय उगाने वाले हैं और मैं चाय बनाने वाला पर न जाने क्यों ममता दीदी को चाय वालों से नफरत है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने माटी को बदनाम कर दिया है और मानुष को मजबूर कर दिया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है। पीएम मोदी दो दिनों (शुक्रवार और शनिवार) में पांच राज्यों का दौरा कर रहे हैं।
 

मोदी की रैली के प्रमुख अंश

जो सस्ता राशन बंगाल की जनता को मिल रहा है, मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन मिल रहा है, सस्ती दवाइयां मिल रही हैं, वो केंद्र सरकार भेज रही है एमसी सरकार की तमाम योजनाओं के नाम पर बिचौलियों का अधिकार है।
दीदी, दिल्ली जाने के लिए परेशान हैं और बंगाल के गरीब और मध्यम वर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लुटने के लिए छोड़ दिया है 
देश के इतिहास में ये पहली बार देखा गया है कि कोई मुख्यमंत्री हज़ारों गरीब लोगों को लूटने वालों के पक्ष में दिन-दहाड़े धरने पर बैठ जाए।
आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो गरीबों की मेहनत से जुटाई पाई-पाई को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं। 
आखिर ममता दीदी चिटफंड घोटाले की जांच से आप इतना क्यों डरी हुई हैं? क्यों जिन लोगों पर जांच में लापरवाही बरतने का आऱोप है, उनके लिए धरना दे रही हैं?
मैं चिटफंड घोटाले के एक-एक पीड़ित को विश्वास दिलाता हूं कि आपको इस स्थिति में पहुंचाने वालों को कानून के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *