बोलरों के परफॉर्मेंस को देखकर काफी खुश हैं: रोहित शर्मा

ऑकलैंड
भारत ने ऑकलैंड में खेले गए टी20 इंटरनैशनल में न्यू जीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 158 रन बनाए। भारत ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 162 रन बनाकर जीत हासिल की। न्यू जीलैंड में यह न्यू जीलैंड के खिलाफ भारत की पहली टी20 इंटरनैशनल जीत है। मैच के बाद इस सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने भारत की जीत पर काफी खुशी जाहिर की। रोहित ने कहा, 'हमने जिस तरह से गेंदबाजी की उसे देखकर काफी खुशी हुई। इसके साथ ही हमारी टीम ने बल्लेबाजी भी काफी अच्छी की।' रोहित ने इस मैच में 29 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने मार्टिन गप्टिल (2272) और शोएब मलिक (2263) को पीछे छोड़ा। रोहित के नाम 92 मैचों में 2288 रन बना लिए हैं। 

भारत को पिछले मैच में 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को हेमिल्टन में खेला जाएगा। रोहित ने कहा कि हमने पिछले मैच की गलतियों से सीख ली। भारतीय कप्तान ने कहा, 'अपनी गलतियों से सीखना हमेशा महत्वपूर्ण होता है।' रोहित ने कहा कि यह हमारे लिए काफी लंबा दौरा रहा है इसलिए हम साथी खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहते। रोहित का कहना था कि अब जब सीरीज बराबरी पर है तो सीरीज का आखिरी मैच काफी रोमांचक होगा। उन्होंने कहा कि आप न्यू जीलैंड को हल्के में नहीं ले सकते वह एक शानदार टीम है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *