PM मोदी का फिट इंडिया मूवमेंट अब MP के हर ग्राम पंचायत स्तर

भोपाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट, प्रदेश के हर ग्राम पंचायत स्तर पर चलेगा।  पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने निर्णय लिया है कि फिटनेस मूवमेंट, ग्राम सभाओं में भी प्रमुख एजेंडा रहेगा इसे और आगामी साल से वार्षिक कार्ययोजना में शामिल किया जायेगा।

29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ करेंगे। इसके माध्यम से मोदी लोगों को खेलों के प्रति जागरूक रहने और अपने को हमेशा फिट रखने के गुर बतायेंगे। मोदी का संबोधन दूरदर्शन और रेडियो से सीधा प्रसारण होगा। मोदी को सुनने के लिये प्रदेश के हर ग्राम पंचायत स्तर पर टेलीविजन और रेडियो की व्यवस्था किये जाने के निर्देश हुये हैं।

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों, पंचायत कर्मियों और आम नागरिकों की भागीदारी होगी। पंचायत विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत को निर्देश भी जारी कर दिये हैं कि अन्य शासकीय भवनों के साथ पंचायत भवन तथा अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जायें जिससे मोदी का कार्यक्रम देखा जा सके।

भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने राज्य को जारी पत्र में कहा है कि फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के पहले मैदानी अधिकारी गांव गांव जाकर जनजागरण चलायेंगे। ग्राम पंचायतों के हर वार्ड में फिट इंडिया मूवमेंट के लिये समन्वयक नियुक्त किये जायेंगे। ये पंच, सरपंच,अन्य पंचायत प्रतिनिधि अथवा शासकीय सेवक हो सकेंगे।

मोदी के फिटनेस मूवमेंट मंत्र को आगामी साल से हर ग्राम पंचायत के विकास योजना में शामिल किया जायेगा। पंचायतों में खेल गतिविधियों को चिन्हित करते हुये वार्षिक कार्य योजना बनाई जायेगी। साथ ही अधिकारी इसकी सतत मॉनीटरिंग करेंगे। कलेक्टरों से कहा गया है कि हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक खेल मैदान जरूर बनाये जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *