रंगोत्सव की शुरूआत कल, धुलेंडी पर बरसेगा रंग, पर्यावरण बचाने के लिए कंडों और गोकाष्ट की मांग

भोपाल
शहर में  होली की तैयारियां तेज हो गयी हैं। बाजारों में भी इसकी दस्तक दिखाई दे रही है। पांच दिनों तक चलने वाले रंगोत्सव की शुरूआत कल  होलिका दहन के साथ होगी। इस बार होलिका दहन के दिन भद्रा का वास होने के कारण रात्रि नो बजे के बाद ही होलिका दहन किया जाएगा। 21 मार्च को धुलेंड पर्व मनाया जाएगा इस मौके पर चल समारोह निकलेगा और जगह जगह पर रंग बरसेगा। 

 होलिका हदन के दिनप भद्रा  सुबह 9.23 से रात 8.15 बजे तक रहेगी। पंडित जगदीश शर्मा का कहना है कि पाताल की भद्रा होने के कारण यह अशुभ नहीं ेगी। इसलिए शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जा सकता है। 

 होली पर पेड़ों को बचाने के लिए लोगों में जागरूकता आयी है और जगह जगह पर  कंडों और गोकाष्ट की मांग बढ़ गयी है। बाजार में होलिका और भक्त प्रहलाद की प्रतिमाओं की बिक्री भी शुरू हो गयी है। वन विभाग के एसडीओ सुनील वर्मा का कहना है कि  होली की तैयारियों के लिए जगह जगह पर वन विभाग ने लकड़ी उपलब्ध कराने के लिए डिपो बनाये हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *