PM ने शुरू किया #VoteKar कैंपेन, कई अहम लोगों को किया टैग

नई दिल्ली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रविवार को सोशल मीडिया पर एक नया कैंपेन 'वोट कर' शुरू किया। उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है, साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से लोगों को मतदान का महत्व समझाने और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का भी अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा है कि लोग यह सुनिश्चित करें कि उनके परिजन और मित्रगण मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के ऐसा करने से देश के भविष्य पर सकारात्मक असर पड़ेगा। 

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है, 'यदि आप वोटरों को जागरूक करने के लिए कोई भी नई पहल कर रहे हैं तो उसकी जानकारी #VoteKar के साथ साझा करें।' 

प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं अनुपम खेर, कबीर बेदी और फिल्म निर्माता शेखर कपूर को टैग कर अपने ट्वीट में कहा कि इन लोगों ने वैश्विक स्तर पर भारत का मान और सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने इनसे अपील करते हुए कहा कि वे देशवासियों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करें। 

उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता हृतिक रोशन और आर. माधवन को टैग कर ट्वीट किया, 'आपका काम न सिर्फ मनोरंजन के लिए मायने रखता है, बल्कि इसके पीछे जुनून और कठिन परिश्रम भी है। आपकी आवाज बेहद मायने रखती है, इसलिए अगर आप लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने में मदद करेंगे, तो इससे भारत का लोकतंत्र और मजबूत होगा।' 

इसी तरह, मोदी ने टाइम्स डिजिटल के चीफ एडिटर राजेश कालरा समेत मीडिया के कई दिग्गजों को भी अपने ट्वीट में टैग करते हुए कहा, 'आज की तारीख में भारी तादाद में युवा चलते-फिरते वक्त समाचारों से रूबरू होते हैं, ऐसे में एक बेहतर कल सुनिश्चित करने को लेकर उन्हें उत्साहित करने का यह माकूल वक्त है।' 

प्रधानमंत्री मोदी ने कई अन्य मीडिया संस्थानों को टैग किया और ट्वीट कर कहा, 'लोकतंत्र ज्यादा से ज्यादा मतदान से और मजबूत होगा। मैं इनसे मतदान के लिए जागरूकता और ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील करता हूं।' 

मोदी ने बॉलीवुड के दिग्गजों अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित को भी टैग किया और ट्वीट कर कहा, 'बॉक्स ऑफिस के बाद अब पोलिंग बूथों पर टोटल धमाल का वक्त आ गया है। वोट कर मूवमेंट को आपके सपोर्ट से भारत के लोकतंत्र का भविष्य समृद्ध होगा। आइये हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान को सुनिश्चित करते हैं।' 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी इससे पहले भी अपने ट्विटर हैंडल से विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों को टैग कर उनसे लोगों को मतदान का महत्व समझाने और ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए जागरूक करने की अपील कर चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *