IAF की रिपोर्ट में हुआ खुलासा- बालाकोट एयर स्ट्राइक में 6 में से 5 आतंकी ठिकाने तबाह

नई दिल्ली
इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद(जेएम) के 6 आतंकी ठिकानों में से 5 को तबाह कर दिया था। इंडियन एयरफोर्स द्वारा जारी किए गए इंटरनल रिव्यू डॉक्युमेंट में इस बात का खुलासा हुआ है। बालाकोट हमलों के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि मिराज 2000 जेट विमानों से दागे गए इजरायली स्पाइस 2000 (पीजीएम) ने छह लक्ष्यों में से पांच को निशाना बनाया था। सूत्रों ने कहा कि सुधार के लिए संभावित क्षेत्रों के अपने विश्लेषण में, एयरफोर्स ने पाकिस्तान पर बढ़त के लिए उच्च तकनीकी क्षमता और वायु रक्षा प्रणाली पर जोर दिया है।

इंडियन एयरफोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अगर सेना के पास उच्च तकनीकी क्षमता होती तो 27 फरवरी को पाकिस्तान के नाकाम हवाई हमले के दौरान वह उसे भारी नुकसान पहुंचाता। इस रिपोर्ट में 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर एयरफोर्स के एयर स्ट्राइक और अगले दिन पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण किया गया है।

भारत ने पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए एयर स्ट्राइक किया था। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। एयरफोर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स 1999 में कारगिल युद्ध के बाद से ही लगातार अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रहा है और भारत के लिए जरूरी है कि वह एयर वॉर के लिए अपनी तकनीकी क्षमता को मजबूत करे।

एक अधिकारी ने कहा कि अभी एफ-16 जेट विमानों के अपने बेड़े को लेकर पाकिस्तान को बढ़त प्राप्त है। उन विमानों में एएमआरएएएम मिसाइल लगी हुई हैं। सूत्रों ने कहा कि हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (बीवीआरएएएम) और एस -400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली से लैस राफेल विमानों के शामिल होने से भारत को पाकिस्तानी एयफोर्स पर महत्वपूर्ण बढ़त मिल जाएगी। रिपोर्ट में भारतीय वायुसेना की समग्र लड़ाकू क्षमताओं को विस्तार देने के लिए नए हथियारों की खरीद की आवश्यकता के बारे में भी चर्चा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *