PM नरेंद्र मोदी के दीया जलाने की अपील पर CM भूपेश बघेल का ट्वीट, दी ऐसी सलाह

रायपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) ने पांच अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के दायरे में रहकर घरों की लाइट बंद कर मोमबत्ती, दिया या टॉर्च जलाने की अपील की थी. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के खिलाफ छिड़ी जंग में लोगों ने भी पीएम मोदी का साथ दिया और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में दीया जलाकर एकजुटता का संदेश दिया. अब पीएम मोदी की इस अपील पर कांग्रेस (Congress) ने निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ की सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी की इस अपील पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने रविवार रात ठीक 9 बजे से पहले एक ट्वीट किया. इस ट्वीट के जरिए सीएम बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी की दीया जलाने की अपील पर तंज कसा. अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जहां एक तरफ देश पूरे आत्मबल के साथ लॉकडाउन (Lockdown) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए कोरोना (COVID-19) के खिलाफ लड़ रहा है. ऐसे में कुछ अंधविश्वासी लोग टोटकों की सीख भी दे रहे हैं, इनसे हर संभव बचें.

तो वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Former CM Dr. Raman Singh) ने पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का साथ देते हुए रविवार की रात 9 बजे अपने परिवार के साथ दीया जलाया. अपने ट्वीट में रमन सिंह ने कहा कि यह जंग किसी एक की नहीं बल्कि पूरे देश की है, आज कोरोना के विरुद्ध पूरा राष्ट्र विभिन्न माध्यमों से प्रकाशमय होकर अपनी एकता का परिचय दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *