PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी सीट पर बदली गई प्रत्याशियों के नामांकन की जगह

 
वाराणसी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी संसदीय सीट के चुनाव हेतु नामांकन स्‍थल में बदलाव किया गया है। पहले जिला प्रशासन ने एडीएम कोर्ट में नामांकन की व्‍यवस्‍था की थी, लेकिन रविवार को नामांकन स्‍थल बदल कर कलेक्‍ट्रेट स्थित रायफल कर दिया गया। प्रशासन के निर्णय के बाद अब सोमवार से सभी प्रत्याशी रायफल क्लब में ही अपने नामांकन के लिए आएंगे। 

अब तक लोकसभा चुनाव में नामांकन एडीएम कोर्ट में ही होता रहा है। इस बार भी एडीएम प्रशासन कोर्ट का रंग-रोगन कराने के बाद यहां नए फर्नीचर लगाए गए थे। इसके अलावा बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके थे। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह के अचानक निरीक्षण के बाद नामांकन स्‍थल बदलने का निर्णय लिया। रविवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद नए नामांकन स्‍थल रायफल क्‍लब में साफ सफाई आदि का काम जोरशोर से शुरू हुआ। 

प्रशासन के अनुसार 26 अप्रैल को पीएम वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करेंगे। ऐसे में नामांकन स्‍थल की सुरक्षा व्‍यवस्‍था एसपीजी की ओर से जारी गाइडलाइन के हिसाब से की जा रही है। पहले से तय नामांकन स्‍थल तक पीएम और उनके सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी ना जा पाने के कारण नामांकन स्‍थल बदला गया है। प्रत्‍याशी और उनके पांच प्रस्‍तावकों को ही नए नामांकन स्‍थल रायफल क्‍लब तक जाने के लिए कलेक्‍ट्रेट कचहरी के दक्षिण गेट से प्रवेश दिया जाएगा। 

29 अप्रैल तक वाराणसी सीट पर हो सकेगा नामांकन 
पश्चिमी गेट से नामांकन स्‍थल तक कई पॉइंट चिन्हित किए गए हैं। प्रत्‍येक प्‍वाइंट पर एक-एक मैजिस्‍ट्रेट तैनात रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नामांकन 22 से 29 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक होगा। 27 अप्रैल को अवकाश के कारण नामांकन नहीं होगा। नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी और इसके बाद 2 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 

अंग्रेजी में फार्म जमा करेंगे मोदी 
प्रधानमंत्री मोदी अंग्रेजी में नामांकन फार्म जमा करेंगे। 2014 के चुनाव में भी उन्‍होंने अंग्रेजी में नामांकन फार्म भरा था। इसको ध्‍यान में रखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय में कर्मचारी हिंदी के साथ अंग्रेजी में भी नामांकन फार्म तैयार करने में जुटे हैं। फिलहाल 50 सेट नामांकन फार्म तैयार किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *