PHD परीक्षा में पास विद्यार्थियों को RAC के लिए एक और मौका

भोपाल 
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने पीएचडी के आरएसी (रिसर्च एडवाईजरी कमेटी) में शामिल होने वाले चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है। वहीं आरएसी में गैरहाजिर रहने वाले ढाई सौ विद्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए एक और मौका दिया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थियों के लिए पंजीयन कराए जाएंगे। 

बीयू ने 14 से 17 नवंबर तक पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पास होने वाली विद्यार्थियों की आरएसी कराई थी, जिसकी सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इसमें विद्यार्थियों को आवंटित गाइड और को-गाइड के साथ रिसर्च सेंटर बताए गए हैं। जहां वे अपना रिसर्च वर्क पूरा करेंगे। इसमें करीब 750 विद्यार्थियों को पीएचडी करने के लिए चयनित किया गया है। करीब ढाई सौ विद्यार्थी आरएसी गैरहाजिर हो गए थे। 

विद्यार्थियों ने अनुपस्थित होने के कारण बीयू को आवेदन के तौर पर दिए हैं। इसलिए बीयू ने उन्हें एक मौका और देने का निर्णय लिया है। इसलिए उन्हें 28 जनवरी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। वहीं प्रथम सूची में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को अपनी पात्रता दिखाने के लिए आनलाइन पात्रता फार्म सोमवार से जमा करना होंगे। इसके बाद विद्यार्थियों का पंजीयन किया जाएगा। इसके बाद उनकी डीआरसी होगी। बीयू के पास 538 प्रोफेसरों के पास 2300 पीएचडी की रिक्त सीटें हैं। जबकि दो बार परीक्षा में पास हुए 994 विद्यार्थी पास हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *