Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo ने अपनी रेनो सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने आज चीन में Oppo Reno 10x Zoom और Oppo Reno standard edition से पर्दा उठाया। जहां रेनो 10x जूम में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं रेनो स्टैंडर्ड एडिशन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया हैं। जानें इन दोनों फोन की सारी खूबियां और कीमत…

Oppo Reno 10x Zoom के फीचर्स और कीमत:
ओप्पो रेनो 10x जूम में 6.65 इंच का ऐमोलेड नॉच-लेस फुल-स्क्रीन HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2340X1080 पिक्सल है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है। स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 4065 mAh बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्ज सपॉर्ट करती है। बात की जाए कैमरे की तो फोन में 48 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा जिसमें Sony IMX586 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। रियर में मौजूद दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और यह 120 जिग्री वाइड ऐंगल लेंस के साथ आएगा। वहीं फोन का तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इस कैमरे में 10x जूम के साथ पेरिस्कोप स्टाइल टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में शार्क फिन डिजाइन वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐंड्रॉयड 9 पाई आधारित कलरओएस 6 स्किन पर चलने वाले इस फोन में 3.5mm जैक और गेम बूस्ट 2.0 एक्सेलेरेशन इंजन दिया गया है।

जानें कीमत
Oppo Reno 10x Zoom के 6GB/128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 41,000 रुपये) और 6GB/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,499 युआन (करीब 46,000 रुपये) है। वहीं बात करें इसके 8GB/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की तो इसकी कीमत 4,799 युआन (करीब 49,500 रुपये) रखी गई है।

Oppo Reno standard edition के स्पेसिफिकेशन्स
रेनो के इस एडिशन में 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 48MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 3,700 mAh है जो 18W रैपिड चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसके बाकी फीचर्स करीब-करीब रेनो 10x जूम के जैसे ही हैं।

जानें कीमत
Oppo Reno standard edition के 6GB/128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 31,000 रुपये) और 6GB/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,299 युआन (करीब 34,000 रुपये) है। वहीं बात करें इसके 8GB/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की तो इसकी कीमत 3,599 युआन (करीब 37,000 रुपये) रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *