वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo U1, जानें कीमत और फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना बजट स्मार्टफोन Vivo U1 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को अभी चीन में ही लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच स्क्रीन से लैस है। स्मार्टफोन की चीन में शुरुआती कीमत 799 युआन यानी लगभग 8,400 रुपये है।

Vivo U1 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Vivo U1 के साइज की अगर बात करें तो इसका मेजरमेंट 155.11×75.09×8.28mm है। इसका वजन 163 ग्राम है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजॉलूशन 1520×720 पिक्सल्स है। डिस्पले के चारों तरफ स्लिम बेजल्स मौजूद हैं। इस Vivo U1 का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 88.6 प्रतिशत है। स्टोरेज की बात करे स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

Vivo U1 में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मौजूद है। बैटरी स्मार्टफोन में 4,030mAh दी गई है। स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस है। रियर कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। रियर में 12 और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है। फिलहाल भारत में इस फोन की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Vivo V15 प्रो भी होगा लॉन्च
कंपनी ने हाल ही में Vivo V15 और V15 Pro स्मार्टफोन का नया टीजर विडियो जारी किया था। 20 फरवरी को लॉन्च होने वाले इस फोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo V15 Pro मोटराइज्ड पॉप अप मैकेनिज्म के साथ 32 MP के पावरफुल सेल्फी कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर 6 जीबी की पावरफुल रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया जा सकता है। डिवाइस में 6.39 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले फुलएचडी प्लस रेजॉलूशन के साथ मिल सकता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा इसमें 3700mAh की बैटरी होने की भी बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *