Oppo K1 के घटे दाम, बना सबसे सस्ता इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फोन

चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना Oppo K1 स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च किया था। उस समय इसकी कीमत 16,990 रुपये थी, लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत में 2000 रुपये की कटौती कर दी है। यानी अब ओप्पो K1 आपको 2,000 रुपये सस्ता मिलेगा।

नई कीमत के साथ यह धांसू फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, जहां से ग्राहक 16,990 रुपये वाले इसे फोन को 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 25 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा और 3,600 mAh की बैटरी जैसी कई खूबियां हैं।

ओप्पो K1 में 6.4 इंच की फुल HD+ एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन के टॉप में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसकी स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला Oppo K1 फोन ColorOS 5.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें LED फ्लैश भी दिया गया है। फोन में दिए गए एआई पोर्ट्रेट मोड के जरिए आप अपने फोन से ही एकदम नैचरल और प्रफेशनल अनुभव देने वाली तस्वीरें ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *