Oppo F11 Pro के टीजर में देखें, फोन का नॉच-फ्री डिस्प्ले और 32MP का धांसू पॉप-अप सेल्फी कैमरा

चीन की कंपनी ओप्पो जल्द ही भारत में अपना पहला 48 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन का नाम होगा Oppo F11 Pro, जिसका कंपनी ने एक जबरदस्त टीजर जारी किया है। इस टीजर में फोन का 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा, डिजाइन और कलर काफी शानदार नजर आ रहा है।

टीजर को देखकर साफ है कि आने वाले इस नए फोन में नॉच नहीं होगी। यानी यह फोन नॉच फ्री डिस्प्ले के साथ आएगा। विडियो में फोन की स्क्रीन टु बॉडी रेशियो काफी ज्यादा दिखाई दे रही है। अब जो कि यह साफ है कि फोन बिना नॉच और बेहद पतले बेजल के साथ आने वाला है, तो इसमें कोई शक नहीं कि इसके फुल स्क्रीन डिस्प्ले का व्यूइंग एक्सपीरियंस भी जबरदस्त होगा।

टीजर विडियो में फोन में दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी नजर आ रहा है। बात करें कलर की तो इसे थंडर ब्लैक और ऑरोर ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा। टीजर के अलावा कंपनी ने ट्विटर पर एक 4 सेकंड का छोटा विडियो क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें इस फोन के फुल स्क्रीन व्यू को 'पैनोरमिक स्क्रीन' का नाम दिया गया है।

अब तक लीक हुई जानकारी के मुताबिक, ओप्पो एफ11 प्रो में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का बैक ग्लास फिनिश के साथ ग्रेडियंट कलर डिजाइन में आएगा। फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया जाने वाला पॉप-अप सेल्फी कैमरा। ओप्पो एफ11 प्रो के इस पॉप-अप कैमरा को Vivo V15 Pro और Vivo Nex की तर्ज पर बनाया गया है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा इस फोन को बेहद प्रीमियम लुक दे रहा है।

ओप्पो एफ11 प्रो ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी सेंसर होगा। वहीं इसका सेकंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का रहेगा जो कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो क्लिक करेगा। सेल्फी के लिए ओप्पो ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया है।

फोन 6जीबी रैम और 128जीबी से इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर की जहां तक बात है, तो इस फोन में हाई-एंड मीडिया टेक चिपसेट दिया गया है। ओप्पो ने पिछले साल नवंबर में अपने नए ओएस ColorOS 6 को लॉन्च किया था और उम्मीद जताई जा रही है कि ओप्पो एफ11 प्रो इसी ओएस पर काम करेगा। भारत में इसकी कीमत 25,000 के आसपास हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *